20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime news: 5वीं के छात्र से 39 साल के युवक ने जबरन बनाया गलत संबंध

- हवस का शिकार बना 5वीं का छात्र, जबरन बनाया गया अप्राकृतिक संबंध

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Deepesh Tiwari

Mar 12, 2023

bad_work_with_5th_class_boy.png

दमोह। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच दमोह क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला दमोह के हटा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक 5वीं कक्षा के नाबलिग छात्र से 39 साल के एक युवक ने जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया।

वहीं घटना की जानकारी के बाद पीड़ित छात्र के परिजन थाने पहुंचे, यहां पुलिस ने नाबलिग छात्र की रिपोर्ट पर आरोपी रिंकू गुप्ता के विरुद्ध अपराध क्र. 114/23 धारा 363,342,377 सहित पॉक्सो और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में पुलिस को पीड़ित छात्र ने बताया कि जब वह कल यानि शनिवार को स्कूल से टिफिन देकर लौट रहा था, उसी समय आरोपी ने रास्ते में ही उसे बहला फुसला कर बुलाया और घर ले जाकर उसके साथ अश्लीलता की।

छात्र ने घर पहुंचकर घटना के संबंध में अपने परिजनों को समस्त बातें बताईं। यहां ये भी जान लें कि आरोपी युवक पूर्व से ही पीड़ित छात्र से परिचित है। इसके बाद हटा SDOP वीरेंद्र बहादुर सिंह मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पहुंचे। जिसके बाद अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।


ये भी पढ़ें= शर्मनाक: 1050 रुपए की लोन किस्त जमा नहीं हुई तो दुधमुंहे बच्चे के साथ महिला को ही उठा लाए फाइनेंसकर्मी

ये भी पढ़ें=दबंगों ने जेई की जमकर की धुनाई, कट्टा लेकर पहुंचे थे ऑफिस

ये भी पढ़ें=डायल 100 देरी से आने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी ने युवक को बुरी तरह से पीटा

ये भी पढ़ें= MP में विधायक से मांगा टेरर टेक्स

पुलिस पहले भी कर चुकी है कार्रवाई
वहीं इससे कुछ दिन पूर्व दमोह जिले के हटा तहसील अंतर्गत- रनेह के चर्चित सामूहिक दुष्कर्म और नाबालिगों से यौन शोषण मामले में आरोपी कौशल किशोर चौबे के शासकीय कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया।

दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने यहां बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी का कृषि भूमि में बना घर और प्लाट को कब्जे से मुक्त कराया। इन दौरान हिनमतपटी रोड पर शासकीय भूमि करीब 7500 वर्ग फ़ीट, जिसमें एक कच्चा मकान और खेत करीब 75 लाख कीमत की शासकीय भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है। यह पूरी कार्रवाई हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह व तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत की मौजूदगी में की गई थी।

ऐसे समझें पूरा मामला
दरअसल हटा तहसील अंतर्गत- रनेह के चर्चित सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नाबालिग से तीन साल पहले दो लोगों ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया था। उस समय जो बात समाने आई थी उसके अनुसार पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट डर के कारण दर्ज नहीं कराई थी और न ही अपने स्वजनों को इस संबंध में जानकारी दी थी।

पिछले दिनों एक आरोपी की पत्नी ने दुष्कर्म का यह वीडियो पीड़िता की मां को दिखा दिया। उसके बाद यह मामला सबके सामने आया। घटना से क्षुब्ध नाबालिग के स्वजनों ने अपनी बच्ची के साथ थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस घटना से जिले भर में गुस्सा भर गया था, जिसके चलते पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे वाली संपतियों पर बुलडोजर से कार्रवाई की थी।