
CM said here I did not teach to give a speech New time will come
दमोह.'नया जमाना आएगा यह नारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दमोह में आयोजित असंगठित मजदूर व तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन व अंत्योदय मेले में दिया है। केंद्र सरकार के चुनाव में जिस तरह 'अच्छे दिन आएंगे, यह नारा प्रमुख रहा था, इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नया जमाना आएगा, इस नारे से आवाज बुलंद की है। माना जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यह नारा ही भाजपा सरकार का प्रमुख नारा होगा। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कोख में आने से लेकर अंतिम सांस तक इंसान की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ले ली है।
दमोह पहुंचे मुख्यमंत्री शाम ४.२९ बजे मंचासीन हुए थे और ५.३५ पर वह दमोह से भोपाल के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की उन योजनाओं से मौजूदा लोगों को अवगत कराया जो असंगठित श्रमिकों के लिए संचालित की जा रहीं हैं। कार्यक्रम में वित्तमंत्री जयंत मलैया सहित दमोह, सागर जिले के सभी विधायक व पार्टी के नेता शामिल थे।
ये भी पढ़ें
दमोह व सागर जिले के संयुक्त कार्यक्रम आयोजित
दमोह. शहर के नई पुलिस लाइन ग्राऊंड में गुरुवार को दमोह व सागर जिले का संयुक्त असंगठित मजदूर व तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन व अंत्योदय मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम ने कन्या पूजन व दीप प्रज्जवलन कर किया। सबसे पहले सांसद प्रहलाद पटेल ने मौजूदा लोगों को संबोधित किया और कार्यक्रम की विषय वस्तु से लोगों को अवगत कराया। सांसद के बाद सीधा सीएम ने अपनी बात रखी। सीएम ने जहां अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी वहीं कांग्रेस सरकार को जनहित विरोधी बताया। कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम ने दमोह में करोड़ों की लागत से बने निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया व करोड़ों से तैयार होने वाले कार्यों का भूमिपूजन किया।
आज मैं पढ़ाने आया हूं
सीएम ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि आज मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि पढ़ाने के लिए आया हूं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं जो पढ़ा रहा हंू उसे क्लास की तरह समझें। सीएम ने केंद्र सरकार की असंगठित मजदूरों के लिए शुरू की गई श्रमिक पंजीयन योजना के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार की योजना का बखान करते हुए कहा कि तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर सबसे पहली योजना अन्नपूर्णा योजना शुरू की थी जिसके तहत एक रुपए में गेहूं, चांवल नमक लोगों को मिलना शुरू हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के संबंध में बताया।
आवेदक ही होगा जांच अधिकारी
असंगठित मजदूर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सादे कागज पर आवेदन कर सकेगा। आवेदन करने के लिए जो शर्तें हैं वह आवेदक स्वयं ही बताएगा और आवेदक की घोषणा के खिलाफ कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जांच नहीं कर सकता। यह बात कहते सीएम ने बताया कि आवेदक ही सत्यापन का जांच अधिकारी होगा।
विधायकों से अभियान चलाने को कहा
मंच पर बैठे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से कहा कि वह १३ जून से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा अभी से तैयार कर लें और अभियान चलाकर हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने सभी से कहा कि जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें और हितलाभों का वितरण करने की तैयारी शुरू कर दें।
जो शेष रहेंगे उन्हें प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभ
सीएम ने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शेष रह जाने वाले हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा शुरू हो रही स्वास्थ्य योजना में लाभ लेने से वंचित रहने वाले हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मजदूर, गरीब किसान योजना से वंचित नहीं रहेगा।
सेहत से लेकर सुख सुविधा का खर्च सरकार उठाएगी
महिला की कोख भरते ही चार हजार रुपए की राशि महिला की सेहत के लिए उसके खाते में भेज दी जाएगी। बच्चे के जन्म होने के तुरंत बाद १२ हजार रुपए की राशि खाते में भेजी जाएगी। यह जानकारी दे रहे सीएम ने कहा कि बिजली खर्च में एक बल्व, एक पंखा व एक टीवी का उपयोग करने पर जो बिजली बिल आएगा उसमें सिर्फ हितग्राही को २०० रुपए ही देना होंगे, बाकी का बिल सरकार द्वारा भरा जाएगा।
जन्म से पहले आखरी सांस तक की जिम्मेदारी
सीएम ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए कहा कि कोख में आने से लेकर अंतिम सांस तक व व्यक्ति के अंतिम संस्कार तक लाभ देने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। उन्होंने बताया कि ६० वर्ष की उम्र में सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख की राशि दी जाएगी और दुर्घटनावश मृत्यु होने पर ४ लाख की राशि पीडि़त परिवार को हरहाल में दी जाएगी।
किया लाभांवित
समारोह में महुआ बीनने वालों व तेंदूपत्ता संग्राहकों को योजनानुसार जूते चप्पल, साड़ी, पानी की बॉटल भेंट की गई। वहीं इस मौके पर शहर के डॉ. गौरव नायक को निजी क्लीनिक खोलने के लिए एक करोड़ रुपए का लोन दिया गया। वहीं अन्य हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वित्तमंत्री जयंत मलैया, सुधा मलैया, बुंदेलखंड प्राधिकरण अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, पथरिया विधायक लखन पटेल, विधायक उमादेवी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, बंडा विधायक हरवंश राठौर, वरिष्ठ महेश कोरी, नारायण कबीर पंथी सागर दमोह के प्रशासनिक अधिकारी सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे।
काले कपड़े पहनकर नहीं मिला प्रवेश
सीएम की इस सभा में शामिल होने के लिए उन लोगों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से पहले रोक लिया गया जो काले वस्त्र किसी भी रूप में पहने हुए थे। देखा गया कि जो लोग काली जेकट, शर्ट, टीशर्ट, गमछा व महिलाएं बालिकाएं काले दुपट्टे डाले हुए थीं उन्हें यह कपड़े कार्यक्रम स्थल के बाहर ही छोडऩा पड़े तब जाकर उन्हें कार्यक्र्रम स्थल पर प्रवेश मिल सका।
Published on:
01 Jun 2018 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
