6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे CM शिवराज का हुआ विरोध, इन संगठनों ने दिखाईं विरोधी तख्तियां

दमोह में सीएम शिवराज का विरोध, डीजे और टेंटहाउस एसोसिएशन ने दिखाईं विरोधी तख्तियां।

2 min read
Google source verification
news

बड़ी खबर : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे CM शिवराज का हुआ विरोध, इन संगठनों ने दिखाईं विरोधी तख्तियां

दमोह/ मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दमोह में होने जा रहे उपचुनाव के लिये प्रचार करना भारी पड़ गया। शहर के उमा मिस्त्री की तलैया इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जमकर विरोध हो गया।

पढ़ें ये खास खबर- विधायक की दरियादिली : कोरोना मरीजों के इलाज के लिये विधायक निधि से दिये 1 करोड़, एंबुलेंस चालकों भी देंगे तनख्वाह

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

सीएम शिवराज को दिखाईं विरोधी नारों की तख्तियां

कोरोना के चलते डीजे और टेंट हाउस एसोसिएशन को हो रहे नुकसान के बाद दोनों ही संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने विरोधी नारे लिखी तख्तियां लहराईं। साथ ही, प्रदर्शनकारी इस दौरान चुनाव का बहिष्कार करने की बात भी कहते नजर आए। इसके अलावा, उनकी तख्तियों पर लिखा था, चुनाव में नहीं है कोरोना, शादी विवाह में है रोना। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये पुलिस द्वारा हल्का बल भी प्रयोग किया गया।

पढ़ें ये खास खबर- GRP गजब है : एक ही हथकड़ी पहनाकर कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव आरोपियों को करा दिया पैदल मार्च


प्रदर्शनकारियों ने बताया विरोध का कारण

आपको बता दें कि, प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने विवाह और अन्य आयोजनों पर रोक लगा रखी है। ताकि, संक्रमण के फैलाव को जितना हो, रोका जा सके। लेकिन, सरकार के इस फैसले से डी.जे संचालकों और टेंट हाउस संचालकों का खासा नुकसान हो रहा है। कई जगहों पर तो इनके सामने आजीविका का संकट तक आन खड़ा हुआ है। सीएम शिवराज के समक्ष विरोधी नारे लगाने वाले एसोसिएशन का सवाल है कि, 'क्या सिर्फ शादी-समारोहों के जरिये ही कोरोना फैल रहा है। इलेक्शन की सभाओं और रैलियों के कारण नहीं फैल रहा।'