17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह में भारी बारिश से कई गांव डूबे, रद्द हुआ सीएम का कार्यक्रम

एमपी में शुक्रवार सुबह से भारी बरसात का दौर शुरु हो गया है। प्रदेश में कई जगहों पर गुरुवार को भी दिनभर तेज बरसात हुई। इससे जहां कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए वहीं शहडोल और जबलपुर में तो स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

deepak deewan

Aug 04, 2023

damoh.png

कई गांव डूब गए हैं और सीएम का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया

एमपी में शुक्रवार सुबह से भारी बरसात का दौर शुरु हो गया है। प्रदेश में कई जगहों पर गुरुवार को भी दिनभर तेज बरसात हुई। इससे जहां कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए वहीं शहडोल और जबलपुर में तो स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया। प्रदेश के नरसिंहपुर, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में जबर्दस्त बरसात हुई है। भारी बरसात के कारण दमोह में भी हालात खराब हो गए हैं। यहां कई गांव डूब गए हैं और सीएम का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है।

एमपी में मानसून फिर आफत बरसाने लगा है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में जोरदार बरसात के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रदेश के नरसिंहपुर में 24 घंटों में करीब 5 इंच पानी गिरा। शहडोल में करीब दो दिनों से जोरदार बरसात हो रही है। कलेक्टर ने स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले जबलपुर जिले में भी भारी बारिश के कारण 4 अगस्त को सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया था।

भारी बारिश के चलते रायसेन जिले में पुल पुलिया डूबने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। उमरिया में करीब 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है। यहां ब्लैक आउट की स्थिति भी बन गई है। इधर कटनी जबलपुर के बीच ट्रेक पर समस्या के कारण कई ट्रेनें रोक दी गई हैं।

दमोह में भारी बरसात के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इससे
कई रास्ते बंद हो चुके हैं। जिले के कईं गावों में बारिश का पानी भरा गया है, मकान डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि रात में अचानक आई तेज बरसात से नदी नालों में उफान आ गया जिसके पानी में कई ग्रामीण फंस गए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। दमोह में सीएम शिवराजसिंह चौहान का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार सीएम के दमोह में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 4 अगस्त को मुख्यमंत्री दमोह में लाड़ली बहना सम्मेलन एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे।

गौरतलब है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 4 अगस्त को सुबह से बरसात हो रही है। इससे पहले गुरुवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई।