MP News: वन परिक्षेत्र दमोह अंर्तगत कनिया घाट पटी से निकली व्यारमा नदी के समीप मगरमच्छ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। मालतीबाई पति मेघराज सिंह नदी के पास गई थी, जहां मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ महिला को अपने जबड़े में दवा कर नदी में ले गया। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को महिला का शव मिला।