
पैरा मिलिट्री फोर्स की तैयारी कर रही हैं बेटियां, लंबी छलांग लगाने को तैयार
दमोह. सूर्य उदय के साथ ही बालिकाओं की टोली सड़कों पर दौड़ती हुई, एमएलबी स्कूल ग्राउंड में ऊंची छलांग लगाती हुई, बाधाओं को पार करती हुई दिखाई देने लगती हैं। ये सभी छात्राएं पैरामिलिट्री फोर्स में चयनित होने के लिए कड़कड़ाती ठंड में अथक परिश्रम कर रही हैं, जिससे इनके माथे से पसीने की बूंदे चमकती हुई दिखाई दे जाती हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश पर डीइओ एसके मिश्रा के निर्देशानुसार, दमोह जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा बारहबीं के विद्यार्थियों को पैरामिलिटी फोर्स व पुलिस में भर्ती होने के लिए निशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क पठन-पाठन सामग्री के साथ-साथ विगत सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्रों का भी अध्ययन कराया जा रहा है। शामकाय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में बालकों के लिए ये प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा हैं।
छात्रों को दिया जा रहा ये प्रशिक्षण
इसमें छात्र और छात्राओं को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ लिस्ब्रित परीक्षा की भी तैयारी कराई जा रही है। जिससे छात्र, छात्राएं आगे चलकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती होकर अपना भविष्य बना सकें। देश की सेवा में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। प्रशिक्षण शिविर के नोडल अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा ने प्रशिक्षण स्थल पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। शारीरिक प्रशिक्षण पीटीआई जग विजय पटेल, मनीष शर्मा, माला राय धर्मेंद्र असाटी व सभी विषय विशेषज्ञों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
जिला क्रीड़ा अधिकारी विव्रेक दत्त शर्मा ने बच्चों को दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद व गोला फेंक की कुछ ट्रिक्स बताई। इस अवसर पर एमएलबी विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र की संयोजक प्राचार्य अर्चना जैन, मॉडल स्कूल प्रशिक्षण केंद्र की संयोजक प्राचार्य निशा असाटी के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ डीपी सेन, संजय दुबे, प्रशांत जैन, बीडी राय, हेमंत दुबे, शरद मिश्रा, आरवी सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव अभिलाघा प्रसाद, मुकेश तिवारी, धर्मेंद्र यादव की विशेष उपस्थिति रही।
जब हजारों फैंस के बीच घिर गए अभिनेता गोविंदा, देखें वीडियो
Published on:
06 Dec 2021 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
