30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी डॉक्टर के प्रयागराज स्थित घर में मिली जाली सील, मार्कशीट व प्रिंटर, किया जब्त

प्रयागराज स्थित ओमेक्स टाउनशिप में आरोपी रहता था वहां पर पुलिस पहुंची तो उन्हें कमरे में फर्जी सील, मार्कशीट, प्रिंटर व कम्प्यूटर मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Apr 12, 2025

फर्जी डॉक्टर

प्रयागराज स्थित ओमेक्स टाउनशिप में आरोपी फर्जी डॉक्टर

प्रयागराज स्थित ओमेक्स टाउनशिप में आरोपी रहता था वहां पर पुलिस पहुंची तो उन्हें कमरे में फर्जी सील, मार्कशीट, प्रिंटर व कम्प्यूटर मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी डॉक्टर ओमेक्स टाउनशिप के जिस मकान में रहता था, उसका किराया 24 हजार रुपए महीना है। प्रयागराज के औद्योगिक थाने के सहयोग से टीम ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि गुरुवार रात टीम प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। सुबह टीम में पहुंचकर कारवाई की, इधर कानपुर में भी आरोपी के घर टीम भेजी गई है।

अस्पताल के निर्माण की जांच

वहीं, नगर पालिका प्रशासन भी अब अस्पताल के निर्माण की जांच में जुट गया है। नपा प्रशासन ने मिशन अस्पताल का निरीक्षण कराया है, जहां अवैध रूप से बेसमेंट निर्माण होना पाया है। इस संबंध में मिशन अस्पताल के संचालक डॉ. अजय लाल को एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें बताया है कि अस्पताल में भूतल और प्रथम तल की स्वीकृति दी गई। जबकि निरीक्षण के दौरान बेसमेंट तल का निर्माण मिला है। २५ अप्रेल तक दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं।

नरसिंहपुर से जुड़ रहे तार, सीएमचओ थे सीएस


मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट बनकर आए डॉ. नरेंद्र यादव नरसिंहपुर जिले के एक निजी अस्पताल में पदस्था था। उस दौरान वर्तमान सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन जिला अस्पताल नरसिंहपुर में सिविल सर्जन थे। वहां पर दोनों एक दूसरे को जानते थे। हालांकि जब इस बारे में सीएमएचओ से बात की तो उनका कहना था कि यह संयोग मात्र है कि मैं वहां पर सीएस था और डॉ. नरेंद्र यादव प्रायवेट अस्पताल में था।

इन देशों में कर चुका यात्रा


फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट ने फॉरेन ट्रिप के संबंध में बताया जा रहा है कि वह 2019 में कैन्या, नैरोबी, यूके, यूएस, फ्रांस गया है। उसके पासपोर्ट से यह बात साबित हुई है। दिल्ली इमिग्रेशन ब्यूरो ने इसकी पुष्टी की है। अधिक जानकारी के लिए एसपी ने मेल कर जानकारी मांगी है।

सीएमएचओ को भोपाल किया तलब\


इस मामले में सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन को भोपाल तलब किया गया है। बताया जाता है कि क्षेत्रीय संचालक सागर ने भी जांच की है और अपनी रिपोर्ट भोपाल भेज दी है। शासन स्तर से मिले पत्र के अनुसार सीएमएचओ को इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी के साथ एक सप्ताह में उपस्थित होना है।