
Parrot Missing : मैं तोता..मैं तोता हरे रंग का मैं दिखता, मिट्ठू-मिट्ठू मैं करता.. ठुमक-ठुमक मैं चलता। यह कोई फिल्मी तराना नहीं, बल्कि उस तोते को तलाशने की मुनादी है जो दो दिन से मिसिंग है। दमोह शहर का ये मामला है जहां शहर की सड़कों पर बकायदा एक ऑटो चुंगा लेकर इस बात की मुनादी कर रहा है कि जो भी मिसिंग मिट्ठू (तोते) को ढूंढकर लाएगा उसे 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार किसका ये मिट्ठू है और क्यों इस पर 10 हजार रुपए का ईनाम रखा गया है।
मिट्ठू ढूंढकर लाओ, 10 हजार रुपए ईनाम पाओ
दमोह शहर की इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले दीपक सोनी के घर में एक तोता था जिसे दीपक के परिवार हर सदस्य बेहद प्यार करता था। दो साल पहले आया ये मिट्ठू परिवार का सदस्य बन गया था। वो सभी का चहेता था और परिवार के हर सदस्य की आवाज तक निकाल लेता था जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों का उससे बहुत आत्मीय लगाव था। लेकिन दो दिन पहले वो घर से कहीं उड़ गया और वापस नहीं आया है जिसके कारण पूरा परिवार परेशान है और अब उसे ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए ईनाम देने का ऐलान किया है।
देखें वीडियो-
शहर में लगाए पोस्टर, ऑटो से करा रहे मुनादी
दीपक सोनी ने बताया कि सोमवार को पिता जी रोजाना की तरह मिट्ठू की घुमाने ले जा रहे थे। तभी अचानक कुत्ते की आवाज सुनकर तोता उड़ गया, कुछ देर तक तो तोता एक पेड़ पर बैठा रहा लेकिन फिर बाद में पेड़ से भी उड़ गया और अभी तक वापस नहीं लौटा है। दीपक ने ये भी बताया कि कुछ महीने पहले भी तोता कहीं चला गया था पर वापस आ गया था। लेकिन इस बार दो दिन हो चुके हैं और मिट्ठू वापस नहीं लौटा है। इसलिए उन्होंने शहर में जगह जगह पोस्टर लगाकर और ऑटो से मुनादी कराकर मिट्ठू को ढूंढने और ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।
देखें वीडियो-
Published on:
02 Aug 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
