30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री बस सेवा- रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर के लिए हर घंटे नि:शुल्क बस

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्री बस सेवा शुरू की है। ये बसें हर घंटे दमोह रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर आवाजाही करती हैं.

2 min read
Google source verification
फ्री बस सेवा- रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर के लिए हर घंटे नि:शुल्क बस

फ्री बस सेवा- रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर के लिए हर घंटे नि:शुल्क बस

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले में स्थित कुंडलपुर जैन तीर्थ में इन दिनों पंच कल्याणक गजरथ महोत्सव चल रहा है, जिसमें शामिल होने व बड़े बाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में देशभर से आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्री बस सेवा शुरू की है। ये बसें हर घंटे दमोह रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर आवाजाही करती हैं, अगर आपको भी कुंडलपुर आना है, तो इन बसों में सवार होकर आ सकते हंै। आपका एक भी रुपया नहीं लगेगा।

जानकारी के अनुसार दमोह के कुंडलपुर में 12 से 23 फरवरी तक पंच कल्याणक गजरथ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुंडलपुर में बड़े बाबा के लिए नागर शैली का दुनिया का सबसे बड़े मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। 5 अरब की लागत से बन रहे इस मंदिर के निर्माण में 12 लाख घन मीटर पत्थर का उपयोग किया जाएगा। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 189 फीट तय की गई है।

यह भी पढ़ें : खगोलीय घटनाओं को नजदीक से देखने देश की पहली प्रयोगशाला यहां

30 बसें की नि:शुल्क सेवा
जैन तीर्थ कुण्डलपुर समिति द्वारा देशभर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए करीब 30 नि:शुल्क बसें लगाई हैं, जो दमोह से कुंडलपुर चल रही हैं, ये बसें हर घंटे दमोह रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर के लिए चल रही है। ऐसे में आप भी कुंडलपुर आ रहे हैं तो इन बसों की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं, आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी के साथ श्रद्धालुओं को टेंट सिटी मोड़ से तीर्थ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए करीब 150 ऑटो भी लगाए गए हैं। ये सुविधा सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बसों शुरू की है। इस प्रकार अगर आपको भी कुंडलपुर से दमोह या दमोह से कुंडलपुर आनाजाना है तो ये बसें हर घंटे मिलेगी।