26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मिला गैस का अथाह भंडार, पुष्टि के बाद खुद ड्रिलिंग कर रही ओएनजीसी

Gas Damoh Patharia ONGC एमपी में गैस का एक और भंडार मिला है।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

deepak deewan

Aug 20, 2024

Gas Petroleum gas Damoh Patharia Jabera Hata ONGC

Gas Petroleum gas Damoh Patharia Jabera Hata ONGC

Gas Petroleum gas Damoh Patharia Jabera Hata ONGC एमपी में गैस का एक और भंडार मिला है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ओएनजीसी को प्रदेश के दमोह Damoh में पेट्रोलियम गैस मिली है। पथरिया में गैस मिलने के बाद ओएनजीसी ने खुद ड्रिलिंग करने की तैयारी शुरु कर दी है। यहां करीब ढाई किमी लंबी गहराई में खुदाई करने पर गैस मिली जिसके बाद आवागमन बंद कर दिया गया।

दमोह जिले में जमीन के नीचे पेट्रोलियम गैस का अथाह भंडार है। ओएनजीसी की खुदाई में यह तथ्य सामने आया है। दमोह के जबेरा और हटा ब्लॉक में ओएनजीसी को पहले ही गैस मिल चुकी है। अब पथरिया में भी बड़ी मात्रा में गैस मिलने की आस जागी है।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के लिए शिवराजसिंह ने फिर किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर बताया प्लान

गैस के लिए खुदाई कर रही निजी कंपनी को यहां के छिरका गांव में गैस मिली है। इसके बाद यहां खुदाई का काम रोककर आवागमन भी बंद कर दिया गया। छिरका में करीब ढाई किमी की गहराई में खुदाई पर गैस प्राप्त हुई। यहां कितनी मात्रा में गैस उपलब्ध है, यह पता लगाने के लिए ओएनजीसी खुद ड्रिलिंग करेगी।

दमोह में सतपारा में भी ड्रिलिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले शुरु हुई खुदाई के बाद जैसे ही सैंपल मिलने की पुष्टि हुई, ओएनजीसी ने यह साइट ले ली। दमोह से सटे सागर के बंडा में भी गैस मिलने की संभावना है। वहां भी खुदाई के​ लिए अनुबंधित गैस सर्चिग एजेंसी पहुंच चुकी है।

इससे पहले ओएनजीसी ने हटा में मार्च 2021 में कुआं नंबर-3 में खुदाई की खोदा। यहां रोज 62,044 क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन प्राप्त हुआ। अगले साल 2022 में ओएनजीसी के तत्कालीन निर्देशक आरके श्रीवास्तव ने हटा आकर कुएं का जायजा लिया। उन्होंने यहां गैस की प्रचुर मात्रा होने की पुष्टि की थी।

बता दें कि दमोह के अलावा छतरपुर और पन्ना जिले में भी गैस की प्रचुर मात्रा है। ओएनजीसी ने तीनों जिलों के 2730.73 किमी एरिया में सिस्मिक सर्वे किया। सर्चिग में हटा में गैस मिली। यहां की गैस निकालने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने करीब 1,500 वर्ग फीट जमीन लीज पर मांगी।