17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवत कथा सुनी और फिर जहर खाकर पति-पत्नी ने की खुदकुशी

खेत में मिली पति-पत्नी की लाश...आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं..जांच जारी....

1 minute read
Google source verification
damoh.jpg

दमोह. दमोह जिले के हटा में एक खेत में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में पति-पत्नी की लाश के पास जहर की खाली शीशी भी मिली है जिसके कारण दोनों के आत्महत्या करने की आशंका है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

भागवत कथा सुनने गए थे पति-पत्नी
जानकारी के मुताबिक घटना हटा थाने के लुहारी गांव की है जहां बुधवार रात को एक खेत में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी की शिनाख्त हरदयाल लोधी उम्र 58 साल और भागवती लोधी उम्र 55 साल के तौर पर हुई है। परिजन के मुताबिक दोनों भागवत कथा सुनने के लिए बुधवार सुबह लुहारी गांव आए थे और देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो उन्होंने दोनों की तलाश शुरु की। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक खेत में दोनों के शव पड़े हुए हैं वो तुरंत मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- सात फेरों से ठीक पहले दूल्हा-दुल्हन में हुई अनबन, दोनों ने खाया जहर, पढ़े पूरी खबर

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
खेत में पति-पत्नी की लाश होने की सूचना मिलते ही हटा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। पुलिस को दोनों के शवों के पास से एक जहर की खाली शीशी भी मिली है जिसके कारण ये आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ