प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवोदय वार्ड निवासी राजधर पटेल पिता दयाराम पटेल 53 ने यूनियन बैंक से चेक के माध्यम से एक लाख रुपए निकाले थे। वह यह रकम अपने मकान निर्माण के लिए घर ला रहे थे। जैसे ही वह घर पहुंचे और अपनी बाइक खड़ी की, जिस पर रुपयों से भरा थैला टंगा था। ठीक उसी समय दो अज्ञात बदमाश, जो पहले से उनका पीछा कर रहे थे, तेजी से पहुंचे।
एक बदमाश बाइक से उतरा और किसान की बाइक में टंगा थैला झपटकर भाग गया। किसान जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी तेज रफ्तार में खचना नाका की ओर फरार हो गए। किसान ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में असफल रहे।
पुलिस कर रही सीसीटीवी खंगालने की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। बताया जा रहा है कि बदमाशों की तस्वीर एक कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि किसान की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।