1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, आखिर क्यों समझदार और रचनात्मक होते हैं बाएं हाथ वाले

दुनिया में 15 प्रतिशत लोग बाएं हाथ का करते हैं उपयोग

2 min read
Google source verification
IQ of left hand is more

IQ of left hand is more

वैज्ञानिकों की रिसर्च इस विषय पर अभी भी जारी
दमोह. एक ही मां से जन्में दो बच्चे अलग अलग मनोधारणा के धनी होते हैं। एक बच्चा अपने हर एक कार्य दाएं हाथ से करेगा तो यह भी संभव है कि दूसरा बच्चा बाएं हाथ वाला हो। कहते हैं कि बाएं हाथ वाले दाएं हाथ वालों से अधिक भाग्यशाली होते हैं, वैज्ञानिक रिसर्च ने भी यह साबित किया है कि बाएं हाथ वाले दिमागी रूप से अधिक सबल होते हैं। हालांकि दुनिया में बहुत कम प्रतिशत में ही बाएं हाथ का उपयोग करने वाले लोग मौजूद हैं, लेकिन जो लोग इनमें शामिल हैं उनमें अधिकतर ही खास पर्सनालिटी के धनी है।


बाएं हाथ वालों पर हुईं रिसर्चों में यह बात सामने आई है कि बाएं हाथ वालों का आईक्यू अधिक होता है, गेम्स में यह प्रवीण होते हैं, शिक्षा में इनकी अच्छी रूचि होती है, सामाजिक अनुसंधान बताते हैं कि बाएं हाथ वाले धन अधिक अर्जित करते हैं, एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि बॉक्सिंग में चैंपियनों में आधा फीसदी गोल्ड मैडल जीतने वाले बाएं हाथ वाले खिलाड़ी शामिल हैं।


प्रसिद्ध रिसर्चर ने यह पाया


वैसे तो रिसर्चर अभी भी यह जानने में लगे हैं कि मानव डीएनए में ऐसा क्या है जो बाएं हाथ या दाएं हाथ का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है। लेकिन विश्व प्रसिद्ध रिसर्चर में शामिल यूनिवर्सिटी लंदन के मनोविज्ञानिक क्रिस मैक्मेनस का कहना है कि बाएं हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोग ज़्यादा समझदार होते हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डोरोथी बिशप का मानना है कि बाएं हाथ वाले खास लोग होते हैं। इनमें अच्छे संगीतकार होते हैं। उत्तरी आयरलैंड की क्वींस यूनिवर्सिटी के डॉक्टर पीटर हेपर ने का मानना है कि गर्भ में पल रहे बच्चों का अल्ट्रासाउंड किया था और पाया १० में से ९ बच्चे दायां अंगूठा
चूसते हैं।


बाएं हाथ वालों में इन्होंने दुनिया में बनाई खास जगह


बाएं हाथ वालों में बॉलीवुड स्टार अभिताभ बच्चन, प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, अमेरिका का राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा, दुनिया के सबसे अमीर बिल गेट्स, प्रसिद्ध लेखिका जेके रोलिंग सहित कई ऐसे बाएं हाथ वाले हैं जिन्होंने दुनियां में अपनी प्रमुख जगह बनाई है।


जेंडर नहीं होती वजह


बाएं हाथ का इस्तेमाल करने में रूचि रखने वालों की संख्या महिलाओं से अधिक पुरूषों की है। लेकिन इसके पीछे जेंडर वजह नहीं होती है। मनोचिकित्सक डॉ. दिवाकर पटेल बताते हैं कि दिमाग बच्चे को हाथ के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करता है, इसका हार्मोंस से कोई संबंध नहीं होता है। ऐसा मैंने भी पाया है कि बाएं हाथ वालों की एक अलग ही पहचान बनती है और यह इसलिए भी खास है क्योंकि बाएं हाथ इस्तेमाल करने वालों की संख्या दाएं हाथ वालों की अपेक्षा बहुत कम है।