15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मकानों पर गिरी बिजली, घर में रखा सारा सामान जलकर खाक

दो मकानों पर आकाशीय बिजली गिरी, राहत की बात दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, घरों में रखे बिजली के उपकरण और कपड़े आदि चीजें जल गईं।

2 min read
Google source verification
damoh.jpg

दमोह. मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला जारी है और इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ताजा घटनाक्रम दमोह जिले के हटा का है जहां बीते चार दिनों से बारिश जारी है और शनिवार रात को दो मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। बिजली गिरने से घर में रखे बिजली के सभी उपकरण खराब हो गए और कपड़े आदि सामान भी जल गया जिसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है। राहत की बात है कि दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है।

पहली घटना
- मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना हटा के रामगोपाल जी वार्ड बड़ा हटा की है जहां रहने वाले नारायण तंतुवाय और अनीता तंतुवाय के घर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से घर के सारे पंखे, कूलर, एलसीडी, टीवी, सीएफएल एवं अन्य घरेलू उपकरण जल गए। इसके अलावा लाइट के तार में आग लगने से घर के कपड़ों में भी आग लग गई। साथ ही मकान में लगी ग्रिल उखड़कर बाहर आ गई और मकान में भी दरार आ गई।

यह भी पढ़ें- एक झटके में दबोच लेती है मौत : फर्श पर गिरते ही युवक का खेल खत्म, हैरतंगेज हादसा CCTV में कैद

दूसरी घटना
- मकान पर बिजली गिरने की दूसरी घटना हटा के गौरीशंकर वार्ड की है जहां रहने वाले अतुल जैन के घर पर आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने के जैन के घर के बिजली के कुछ उपकरण खराब होने की खबर है हालांकि घर में कोई बड़ा नुकसान न होने की बात भी सामने आई है। दोनों ही घटनाओं में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है जो कि राहत की बात है।

यह भी पढ़ें- 29 सितंबर तक के लिए पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त, पंचवेली भी तीन दिन नहीं चलेगी

बारिश का सिलसिला जारी
दमोह जिले ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। रविवार सुबह भी कुछ समय के लिए बारिश रुकी लेकिन कुछ घंटों के ब्रेक के बाद फिर से बारिश का सिलसिला शुरु हो गया। रुक-रुककर हो रही बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है क्योंकि बीते दिनों बारिश पर लगे ब्रेक के बाद फसलें सूखने लगी थीं और सूखे जैसे हालात बनते नजर आ रहे थे।

देखें वीडियो- ऐसे झट से दबोच लेती है मौत, CCTV में कैद घटना