
दमोह. मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला जारी है और इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ताजा घटनाक्रम दमोह जिले के हटा का है जहां बीते चार दिनों से बारिश जारी है और शनिवार रात को दो मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। बिजली गिरने से घर में रखे बिजली के सभी उपकरण खराब हो गए और कपड़े आदि सामान भी जल गया जिसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है। राहत की बात है कि दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है।
पहली घटना
- मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना हटा के रामगोपाल जी वार्ड बड़ा हटा की है जहां रहने वाले नारायण तंतुवाय और अनीता तंतुवाय के घर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से घर के सारे पंखे, कूलर, एलसीडी, टीवी, सीएफएल एवं अन्य घरेलू उपकरण जल गए। इसके अलावा लाइट के तार में आग लगने से घर के कपड़ों में भी आग लग गई। साथ ही मकान में लगी ग्रिल उखड़कर बाहर आ गई और मकान में भी दरार आ गई।
दूसरी घटना
- मकान पर बिजली गिरने की दूसरी घटना हटा के गौरीशंकर वार्ड की है जहां रहने वाले अतुल जैन के घर पर आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने के जैन के घर के बिजली के कुछ उपकरण खराब होने की खबर है हालांकि घर में कोई बड़ा नुकसान न होने की बात भी सामने आई है। दोनों ही घटनाओं में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है जो कि राहत की बात है।
बारिश का सिलसिला जारी
दमोह जिले ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। रविवार सुबह भी कुछ समय के लिए बारिश रुकी लेकिन कुछ घंटों के ब्रेक के बाद फिर से बारिश का सिलसिला शुरु हो गया। रुक-रुककर हो रही बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है क्योंकि बीते दिनों बारिश पर लगे ब्रेक के बाद फसलें सूखने लगी थीं और सूखे जैसे हालात बनते नजर आ रहे थे।
देखें वीडियो- ऐसे झट से दबोच लेती है मौत, CCTV में कैद घटना
Published on:
10 Sept 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
