1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

The loving couple committed suicide by hanging themselves, the girl's father suspected murder, police started investigation

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Apr 08, 2025

युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत फुटेराकलां गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें प्रेम प्रसंग में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

राहुल अठ्या था विवाहित था जिसकी दो बेटे हैं


जानकारी के अनुसार राहुल अठ्या विवाहित था और उसके दो बेटे हैं, जबकि युवती की भी दो महीने बाद शादी तय थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात युवती अपने घर से निकलकर राहुल के गांव पहुंची। वहां दोनों ने कथित रूप से घर में एक-दूसरे की मांग भरकर खुद को पति-पत्नी स्वीकार किया और फिर एक कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।

दोनों फंदे पर लटके दिखाई दिए


इधर, घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर दोनों फंदे पर लटके दिखाई दिए। तत्काल दरवाजा तोड़ा गया और दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

मामले में आया नया मोड़

मामले में नया मोड़ तब आया जब युवती के पिता सत्यप्रकाश अठ्या ने बेटी की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि रात करीब 2:25 बजे उनकी नींद खुली तो बेटी घर में नहीं थी। सुबह तक खोजबीन की गई, तभी राहुल के पिता का फोन आया कि फुटेरा आ जाओ, तुम्हारी बेटी यहां है। मौके पर पहुंचने पर दोनों फांसी पर लटके मिले और कमरे का ताला बाहर से लगा हुआ था, जिससे शक गहरा गया है।

राहुल की पत्नी का बयान भी आया सामने


मृतक राहुल की पत्नी ने बताया कि युवती ने राहुल को धमकी दी थी कि अगर वह उसे अपने साथ नहीं ले गया, तो वह आत्महत्या कर लेगी और उसे फंसा देगी। उन्होंने राहुल को युवती से दूरी बनाए रखने के लिए कहा था और यहां तक कि युवती के परिवार से भी संपर्क किया था। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।