17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी, 5 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए 3 लड़के

sex racket caught : कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने स्पा सेंटर में की संयुक्त छापामार कार्रवाई के बाद तीन लड़कों के साथ पांच लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
sex racket caught

sex racket caught :मध्य प्रदेश के दमोह में स्पा सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। बीती रात हुई पुलिस की छापामार कार्रवाई में मामले का खुलासा हुआ है। कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने स्पा सेंटर में की संयुक्त छापामार कार्रवाई के बाद तीन लड़कों के साथ पांच लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पुलिस ने देह व्यापार समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली इलाके के अंतर्गत आने वाले तीन गुल्ली चौराहे पर स्थित यूनिक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से पांच लड़कियों और तीन लड़कों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, लंबे समय से यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महिला थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- एमपी के कई अफसरों पर कड़ा एक्शन, दो बार रोकी जाएगी वेतनवृद्धि! कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव

दीपू ठाकुर की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि, स्पा सेंटर किसी दीपू ठाकुर नाम के शख्स का है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वहीं, हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि इस तरह का घिनौना कार्य यहां कब से संचालित था।