1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय आरती प्रतियोगिता में कलाकारों ने संगीत की धुन पर की भक्ति

तमाम राज चला आरती नृत्य संगीत समारोह

2 min read
Google source verification
State level aarti competition

State level aarti competition

दमोह. पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के समापन पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय आरती नृत्य प्रतियोगिता जैन नवयुवक मित्र मंडल के तत्वाधान में गत दिवस नगर के एमएलबी स्कूल परिसर में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दीप प्रज्वलन कर किया। मंगलाचरण आदिनाथ कांच मंदिर बालिका मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंचासीन अतिथि रतनचंद जैन, राकेश सिघंई, सुधीर सिंघई, रूपचंद जैन संगम, कपिल मलैया, डॉ. आशीष, अभिषेक का श्रीफ ल देकर स्वागत किया गया। समाज में विशिष्ट सहयोग करने वा जन जन तक औषधी पहुंचे इसके लिए औषधालय कमेटी का संस्था द्वारा सम्मान किया गया।

रहली से आए त्रिशला गु्रप ने अहिंसा का संदेश देते हुए मंच पर मूक अभिनय से दर्शकों की ताली बटोरी। प्रतियोगिता में सागर, बंडा, बांदकपुर, रहली, कुआंखेड़ा एवं दमोह की मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्ति रस में डुबोए रखा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बूढ़ार से आए नीलेश जैन एवं म्यूजिकल गु्रप ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। देर रात तक श्रोतागण उपस्थित रहे।

इन्हें मिला स्थान-
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार त्रिशला गु्रप रहली, विद्यार्थी जैन कीर्तन मंडल द्वितीय, जैन सांस्कृतिक मंडल दमोह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शेष सभी मंडलों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार स्वरूप 5001,, 4001 व 3001 रुपए नगद राशि वा ट्राफियों से सम्मानित किया। सभी पुरस्कार स्वर्गीय जगरानी डबुल्या बांदकपुर वालों की स्मृति में उनके प्रपौत्र संजय डबुल्या द्वारा प्रदान किए गए।
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका-
मंडल में बुंदेली लेखक व कवि रमेश तिवारी, कवियत्री डॉ. प्रेमलता नीलम, मनोरमा रतले, सिंधु राजपूत व रंगकर्मी अमृता जैन मौजूद रहीं। कार्यक्र म का सफल संचालन सुमितजन आर्जव ने किया। समिति की ओर से अध्यक्ष मानव बजाज, देवेंद्र जैन छक्की, नवीन पाटन, अंकित कालू, प्रिंस जैन, शेरा जैन, वंटू गांगरा, मनीष, राकेश दसोंदा की मौजूदगी रही। आभार मानव बजाज ने माना।