
The predicament - the telephone of the old age home is closed, the old
दमोह. वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। यहां उन्हें प्रशासनिक देखरेख में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धों को पिछले करीब चार माह से रोटियों में घी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। टीवी भी बंद पड़ी है, जिससे वह धार्मिक सीरियल बगैरह भी नहीं देख पा रहे हैं। टेलीफोन का बिल नहीं भरने से वह दूरांचलों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। कर्मचारियों के भी आने जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है।
वृद्धाश्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनों से ठुकराए हुए ३० वृद्धों को प्रशासनिक सुविधाओं के साथ रखा गया है। लेकिन उन्हें सुविधाओं की जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वृद्धाश्रम के वृद्धों ने बताया कि उन्हें टेलीविजन बिगड़ी होने से शाम के समय धार्मिक सीरियल बगैरह भी देखने नहीं मिल पा रहे हैं। पिछले करीब ४ माह से टेलीफोन भी बिगड़ा पड़ा है, जिससे वह दूर रहने वाले अपनों से फोन पर भी बात नहीं कर पाते हैं। हालांत यह हैं कि उन्हें अब तो बिना घी लगी हुई रोटी से ही गुजारा करना पड़ रहा है। उन्हें घी भी नसीब नहीं हो पा रहा है।
कल तक मिल जाएगी पेंशन -
पत्रिका द्वारा वृद्धाश्रम के वृद्धों को लेकर खबर का प्रकाशन करने के बाद मैंनेजर ने शनिवार तक सभी वृद्धजनों की पेंशन राशि उन्हें देने की बात कही है। पिछले चार माह की पेंशन राशि नहीं मिलने से वृद्धजन तेल-साबुन के लिए भी परेशान हो रहे थे। जिसको लेकर 'वृद्धों को चार माह से नहीं मिली पेंशन, साबुन-तेल तक के लिए हुए मोहताजÓ खबर का प्रकाशन किया गया था। जिसको लेकर कलेक्टर के निर्देश पर तुरंत ही प्रबंधक के नाम से चैक आने के बाद उसे बैंक में जमा कर दिया गया है। जिसके बाद शनिवार तक सभी वृद्धों को पेंशन मिल जाने की बात मैंनेजर ने कही है।
व्यवस्था कराई जा रही है -
वृद्धाश्रम में लगे टेलीफोन का बिल नहीं भरने से वह बंद पड़ा है। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी है, जल्द ही सुधर जाएगा। टेलीविजन खराब पड़ा था उसे अभी सुधरवाया है। अब परेशानी नहीं होगी। खाना बनाने वालों ने लिस्ट में देशी घी नहीं लिखा होगा इसलिए नहीं आया, लेकिन मैं जल्द ही इंतजाम कराता हूं।
पीएल प्रजापति- प्रबंधक वृद्धाश्रम
Published on:
01 Nov 2019 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
