7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

..तो आने वाले सालों में गायब हो जाएंगी शहर की पहाड़ियां, अवैध कब्जे बनी वजह

हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता की पहचान रहीं दमोह की पहाड़ियां अब अवैध कब्जों और निर्माण की चपेट में आ चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह. कभी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता की पहचान रहीं दमोह की पहाड़ियां अब अवैध कब्जों और निर्माण की चपेट में आ चुकी हैं। शहर के आसपास स्थित कई प्रमुख पहाड़ियों पर तेजी से हो रहा अतिक्रमण इनके अस्तित्व को खतरे में डाल रहा है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले वर्षों में ये पहाड़ियां पूरी तरह गायब हो जाएंगी।

बता दें कि शहर के चारों ओर फैली नौगजा पहाड़ी, जटाशंकर, सर्किट हाउस, परशुराम टेकरी और गजानन पहाड़ी जैसे क्षेत्रों में नीचे से लेकर चोटी तक पक्के मकान और भवनों का निर्माण हो चुका है। कभी ये पहाड़ियां हरियाली से भरी रहती थीं और यहां पशु-पक्षियों का बसेरा होता था, लेकिन अब ये दृश्य दुर्लभ हो चला है।

रसूखदारों को संरक्षणपहाडि़यों पर अधिकतर निर्माण प्रभावशाली और रसूखदार लोगों के संरक्षण में हो रहे हैं। वहीं, नगर पालिका और राजस्व विभाग पहाडि़यों पर होने वाले कब्जों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि, यही हालात बने रहे, तो आने वाले समय में दमोह की पहाड़ियां पूरी तरह से गायब हो सकती हैं और साथ ही इसके साथ जुड़ी प्राकृतिक विरासत, जैव विविधता और शहरी संतुलन भी समाप्त हो जाएगा।