
दमोह. दमोह में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। करीब एक महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी, आरोप है कि युवक की पत्नी दिनभर किसी और से चैटिंग और फोन पर बात करती थी। युवक ने कई बार पत्नी को समझाया लेकिन वो नहीं मानी। इतना ही नहीं जब पत्नी के किसी और से बात करने की शिकायत लेकर वो ससुराल पहुंचा तो युवती के माता-पिता ने उसके साथ गालौ-गलौच कर वापस भेज दिया जिसे युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया।
ये है पूरा मामला...
दमोह देहात थानांतर्गत आने वाले एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक ने पत्नी से तंग आकर और मायके वालों के द्वारा गाली गलौज किए जाने से आहत होकर आत्मघाती कदम उठाते हुए कीटनाशक दवा पी ली। परिजन युवक को जिला अस्पताल लाए, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक का विवाह करीब एक साल पहले हुए था। विवाह के बाद पत्नी किसी अन्य युवक के संपर्क में थी और घंटों तक उससे बात किया करती थी। पति ने कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं मानी और दोनों के बीच विवाद की स्थितियां निर्मित होने लगी। इसी बात को लेकर विवाह के बाद अधिकांश दिनों में पत्नी अपने मायके में रहती थी।
परिजनों के अनुसार एक दिन युवक ने अपनी पत्नी का मोबाइल उससे लेकर वॉट्सअप चेक किया, तो किसी अन्य युवक से बातचीत और चैटिंग किया जाना देखा था, इसके बाद युवक ने मोबाइल तोड़ दिया था, लेकिन उसकी पत्नी दूसरा मोबाइल लाकर बातें करने लगी। इसी के चलते युवक ने बीते सोमवार को युवक ने अपनी ससुराल में जाकर पत्नी के किसी ओर के संपर्क में रहने की शिकायत की, लेकिन सास ससुर ने गाली गलौज कर भगा दिया। उपचाररत युवक के परिजनों का कहना है कि ससुराल से वापस लौटकर वह दुखी व मानसिक रूप से परेशान था ।
Published on:
02 Jul 2022 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
