scriptCG Campus Placements: NMDC-DAV पॉलिटेक्निक में 57 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, बेंगलुरु में ज्वाइन करेंगे नौकरी | CG Campus Placements: 57 students campus placement in NMDC-DAV Dantewada Polytechnic | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Campus Placements: NMDC-DAV पॉलिटेक्निक में 57 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, बेंगलुरु में ज्वाइन करेंगे नौकरी

CG Campus Placements: सभी चयनित छात्र अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा के बाद बेंगलुरु में नौकरी ज्वाइन करेंगे। छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम के दौरान ही चयनित होकर उत्साह व्यक्त किया।

दंतेवाड़ाMay 27, 2025 / 02:47 pm

Laxmi Vishwakarma

NMDC-DAV पॉलिटेक्निक में 57 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट (Photo- Patrika)

NMDC-DAV पॉलिटेक्निक में 57 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट (Photo- Patrika)

CG Campus Placements: एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के कुल 57 विद्यार्थियों का चयन यजाकी इंडिया, बैंगलोर में हुआ।

CG Campus Placements: बैंगलोर में नौकरी ज्वाइन करेंगे छात्र

इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में मैकेनिकल से 28 और इलेक्ट्रिकल से 29 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। सभी चयनित छात्र अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा के बाद बेंगलुरु में नौकरी ज्वाइन करेंगे। छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम के दौरान ही चयनित होकर उत्साह व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें

CG News: गुस्साए प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया विधायक निवास का घेराव, दिया धरना.. जानें मामला

CG Campus Placements: कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य डॉ. मुकेश ठाकुर ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. ठाकुर ने बताया कि यह इस सत्र का पहला प्लेसमेंट है और भविष्य में और कंपनियां कैंपस में आएंगी।

Hindi News / Dantewada / CG Campus Placements: NMDC-DAV पॉलिटेक्निक में 57 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, बेंगलुरु में ज्वाइन करेंगे नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो