27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: 22 जनवरी को कांग्रेस की बैठक, अमीन मेनन करेंगे चुनावी रणनीति पर मंथन

CG Election 2025: इस बार का चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि कांग्रेस पहली बार स्वर्गीय दीपक कर्मा की गैरमौजूदगी में दंतेवाड़ा नगर पालिका के चुनाव लड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2025

CG Election 2025: आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में 22 जनवरी को कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और दंतेवाड़ा नगर पालिका चुनाव के प्रभारी अमीन मेनन बैठक लेंगे। यह बैठक राजीव भवन कार्यालय में आयोजित होगी, जहां वे सभी पार्षद और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मेनन अपनी रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष को सौंपेंगे।

CG Election 2025: कांग्रेस के लिए अवसर और चुनौती दोनों

दंतेवाड़ा नगर पालिका चुनाव इस बार कई मायनों में खास और चुनौतीपूर्ण है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय दीपक कर्मा के नेतृत्व में पार्टी ने पिछले 15 वर्षों तक इस सीट पर अपना वर्चस्व कायम रखा था।

हालांकि, पिछले चुनाव में पार्षद चयन प्रणाली की वजह से कांग्रेस यह सीट हार गई थी और भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस बार, प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत अध्यक्ष का चुनाव होगा, जो कांग्रेस के लिए अवसर और चुनौती दोनों लेकर आया है।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

स्व. दीपक कर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार चुनाव

CG Election 2025: इस बार का चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि कांग्रेस पहली बार स्वर्गीय दीपक कर्मा की गैरमौजूदगी में दंतेवाड़ा नगर पालिका के चुनाव लड़ेगी। पार्टी के लिए यह एक भावनात्मक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परीक्षा है।

अब सवाल यह है कि कांग्रेस कैसे अपनी रणनीति को धार देकर पालिका की सत्ता पर फिर से कब्जा कर सकेगी। ठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम, उनके जनाधार और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस बैठक को लेकर उत्साह है।