
CG Election 2025: आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में 22 जनवरी को कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और दंतेवाड़ा नगर पालिका चुनाव के प्रभारी अमीन मेनन बैठक लेंगे। यह बैठक राजीव भवन कार्यालय में आयोजित होगी, जहां वे सभी पार्षद और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मेनन अपनी रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष को सौंपेंगे।
दंतेवाड़ा नगर पालिका चुनाव इस बार कई मायनों में खास और चुनौतीपूर्ण है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय दीपक कर्मा के नेतृत्व में पार्टी ने पिछले 15 वर्षों तक इस सीट पर अपना वर्चस्व कायम रखा था।
हालांकि, पिछले चुनाव में पार्षद चयन प्रणाली की वजह से कांग्रेस यह सीट हार गई थी और भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस बार, प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत अध्यक्ष का चुनाव होगा, जो कांग्रेस के लिए अवसर और चुनौती दोनों लेकर आया है।
CG Election 2025: इस बार का चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि कांग्रेस पहली बार स्वर्गीय दीपक कर्मा की गैरमौजूदगी में दंतेवाड़ा नगर पालिका के चुनाव लड़ेगी। पार्टी के लिए यह एक भावनात्मक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परीक्षा है।
अब सवाल यह है कि कांग्रेस कैसे अपनी रणनीति को धार देकर पालिका की सत्ता पर फिर से कब्जा कर सकेगी। ठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम, उनके जनाधार और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस बैठक को लेकर उत्साह है।
Updated on:
21 Jan 2025 02:24 pm
Published on:
21 Jan 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
