12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात… जापान से आए डंपरों में डीजल छिड़ककर लगाई आग

Dantewada News : बैलाडिला के डिपाजिट 14 में सुबह जापान से आए हुए चार डंपर को विधिवत पूजा पाठ कर प्रोजेक्ट के हवाले किया गया था।

2 min read
Google source verification
जापान से आए डंपरों में डीजल छिड़ककर लगाई आग

जापान से आए डंपरों में डीजल छिड़ककर लगाई आग

किरंदुल। Dantewada News : बैलाडिला के डिपाजिट 14 में सुबह जापान से आए हुए चार डंपर को विधिवत पूजा पाठ कर प्रोजेक्ट के हवाले किया गया था। इन डंपर का उपयोग होने के पहले ही चंद घंटे बाद इनमें से एक डंपर पर नक्सलियों ने आग लगा दी। आग से उसका केबिन पूरी तरह से जल गया था। आग की लपट उठते देख सीआईएसएफ की टीम वहां पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023: सी-विजिल ऐप में 3218 शिकायतों का निराकरण


इनमें से प्रत्येक डँपर की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए बताई जा रही है। इन डंपर की डंपग केपेसिटी सौ टन है। इन भारी भरकम डंपर का उपयोग डिपाजिट 14 नंबर के वेस्ट डंप माइनिंग एरिया में किया जाना है। बताया जा रहा है कि ब बैलाडीला पहाडिय़ों के तराई क्षेत्र से बड़ी संख्या में नक्सली शाम 4.30 बजे खदान क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद डीजल छिडक़कर इन नए डम्पर में आग लगा दी। आग से डम्फर का कैबिन बुरी तरह से जल गया है। 100 टन के कोमस्तु एक डम्फर की कीमत 4 करोड़ 64 लाख है। इसके केबिन जलने से ही करीब पचास लाख का नुकसान होने की जानकारी अधिकारियेां ने दी है।

यह भी पढ़ें : Diwali 2023: धनतेरस की धूम, बाजार में बूम, देर रात तक दुकानों में रही ग्राहकों की भीड़

सीआईएसएफ का सूचना तंत्र विफल

एनएमडीसी परियोजना की लौह अयस्क की खदानों की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे है । जिसके पीछे एनएमडीसी करोडो रुपए खर्च करती है ताकि नक्सली कुछ नुकसान ना कर सकें । खदानों के चारो और सीआईएसएफ के वाच टावर और बुलेट प्रूफ कैम्प है । इन टावर में बैठ कर वे खदान के किसी भी कोने पर नजर रखते हैँ। जाहिर है कि उनके इंटेलिजेंस फेलुअर का फायदा नक्सलियों ने उठाया है। वे बेखौफ वारदात को अंजाम देकर वहां से सुरक्षित निकल गए ।