
CG News: नगर में मात्रा 10 मिनट के बारिश से शहर का बुरा हाल है। दंतेवाड़ा में मात्र 10 मिनट की बारिश में नगर पालिका का सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। मां दंतेश्वरी कॉरिडोर के सामने सिटी कोतवाली के सामने में नालियां कचरे की वजह से पूरी तरह जाम है।
मां दंतेश्वरी कॉरिडोर के सामने नगर की गंदगी मलबा बिखरा पड़ा है, जिससे नगरवासियों में नगर पालिका की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है। नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका दंतेवाड़ा में स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है।
माता दंतेश्वरी कॉरिडोर के सामने बिखरा कचरा नगर पालिका की उदासीनता को दर्शाता है। (Chhattisgarh News) दंतेश्वरी कॉरिडोर आदिशक्ति मां दंतेश्वरी जो विश्व में याति प्राप्त 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी मंदिर एक ऐसी धरोहर है। जो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों से ही नहीं देश-विदेश से भी शीत ऋतु के मौसम में सैलानी यहां दर्शन को आते हैं।
CG News: इतने अधिक लागत से बनी कॉरिडोर को देखने सुधारने संवारने वाला कोई भी नहीं है न तो टेंपल स्टेट दंतेवाड़ा और न ही जिला प्रशासन। आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रवास कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के द्वारा यह विषय उठाया गया था कि दंतेश्वरी मंदिर के कॉरिडोर की साफ सफाई और इसकी समुचित व्यवस्था के साथ सजा की व्यवस्था को अब कैसे किया जाएगा।
उन्होंने आश्वासन पूर्वक तत्काल जिला प्रशासन को इसकी समुचित व्यवस्था कराकर अवगत कराने की दिशा निर्देश दिए थे लेकिन महीने भर भी बीत जाने के बाद भी मां दंतेश्वरी कॉरिडोर की व्यवस्था का कोई सही ढंग से देखरेख करने वाला नहीं है।
Updated on:
06 Dec 2024 12:19 pm
Published on:
06 Dec 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
