26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 24 वाहन चालकों पर सख्त चालानी कार्रवाई, वसूले गए 16 हजार समन शुल्क

CG News: पुलिस ने बताया कि लगातार समझाइश के बावजूद कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification
24 वाहन चालकों पर सख्त चालानी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

24 वाहन चालकों पर सख्त चालानी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

CG News: दंतेवाड़ा जिले में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में 3 जून को गीदम के बारसूर चौक में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

CG News: वाहन चालकों पर सख्त चालानी कार्रवाई

इस चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त चालानी कार्रवाई की गई। कुल 24 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 16,000 समन शुल्क वसूला गया। कार्रवाई के दौरान 8 वाहनों में अवैध रूप से लगी एलईडी लाइट, 13 लोग बिना सीट बेल्ट और 3 लोग बिना हेलमेट पाए गए। एलईडी लाइट को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: CG News: यातायात विभाग वाहन दुर्घटनाओं को रोकने करेगा उपाय, एनएच पर लगाया इंटरसेप्टर

जागरूकता के साथ सख्त कार्रवाई भी की जा रही

CG News: पुलिस ने बताया कि लगातार समझाइश के बावजूद कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। इसलिए जागरूकता के साथ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इस अभियान में यातायात पुलिस दंतेवाड़ा एवं थाना गीदम की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।