scriptCG News: बालक आश्रम शाला में भूत-प्रेत का शक, अचानक बीमार हुए 23 बच्चे, मचा हड़कंप… | CG News: 23 children suddenly fell ill in Bal Ashram School | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: बालक आश्रम शाला में भूत-प्रेत का शक, अचानक बीमार हुए 23 बच्चे, मचा हड़कंप…

CG News: अस्पताल में इलाज के बाद भी आश्रम में कुछ लोग भूत-प्रेत का शक जता रहे हैं। यह चर्चा भी हो रही है कि बच्चों की बीमारियों का कारण कोई अदृश्य शक्ति हो सकती है।

दंतेवाड़ाNov 30, 2024 / 03:21 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: शुक्रवार देर शाम भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय घटी जब बच्चों ने शाम के समय प्रार्थना की थी। अचानक से पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े, और देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर खाने लगे।

CG News: बच्चों की स्थिति अब स्थिर

आधी रात के समय स्थिति बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों को चक्कर आने का कारण हिस्टेरिया और डर हो सकता है। अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की स्थिति अब स्थिर है और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें

CG Balak Ashram: एक शिक्षक के भरासे 50 सीटर बालक आश्रम, कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य?

भूत-प्रेत का शक

अस्पताल में इलाज के बाद भी आश्रम में कुछ लोग भूत-प्रेत का शक जता रहे हैं। यह चर्चा भी हो रही है कि बच्चों की बीमारियों का कारण कोई अदृश्य शक्ति हो सकती है। इस कारण अधीक्षक ने बच्चों के इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक भी करवाई।

बीमार होने की असली वजह स्पष्ट नहीं

CG News: हालांकि, डॉक्टरों ने किसी प्रकार के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों की कोई पुष्टि नहीं की है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी बच्चों को स्वस्थ बताया गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इसके पीछे की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Hindi News / Dantewada / CG News: बालक आश्रम शाला में भूत-प्रेत का शक, अचानक बीमार हुए 23 बच्चे, मचा हड़कंप…

ट्रेंडिंग वीडियो