
CG News: बीएसपी प्रबंधन द्वारा एक डिस्पेंसरी का संचालन किया जा रहा था जिसका उद्घाटन विधायक विक्रम उसेंडी ने वर्ष 2007 में किया था। किंतु अब बीएसपी द्वारा दिए जा रहे एक मात्र सुविधा को प्रबंधन बंद करने का निर्देश दिया है। अभी तक नए लीज टेंडर का एग्रीमेंट नहीं किया गया है। प्रबंधन द्वारा डिस्पेंसरी में पदस्थ कर्मी को निर्देश दिया है कि वो सामन समेटने का काम शुरू करें। क्योंकि अब डिस्पेंसरी को बंद करना है।
बीएसपी प्रबंधन द्वारा लगातार नारायणपुर से सभी कार्यों का संचालन किया जा रहा है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा अंतागढ़ के लोगों द्वारा किए जा रहे उपेक्षा से लोगों में नाराजगी है। अंतागढ़ में बीएसपी द्वारा डीएवी स्कूल का संचालन तो कराया जा रहा है किंतु इस स्कूल में स्थानीय अंतागढ़ के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया गया, जबकि नारायणपुर क्षेत्र से प्रतिदिन बच्चों को अंतागढ़ में संचालित स्कूल लाया जाता है।
दो वर्ष पहले भी अंतागढ़ में डिस्पेंसरी को बंद करने की कोशिश की गई थी तब विधायक अनूप नाग की फटकार के बाद प्रबंधन ने अस्पताल को यथावत संचालित जारी रखा। विधायक विक्रम उसेंडी ने अस्पताल का उद्घाटन किया था उस अस्पताल को बीएसपी द्वारा उन्हीं के विधायकी कार्यकाल में बंद करने तैयारी करना कहीं न कहीं जनप्रतिनिधियों को चुनौती देने के समान है।
वार्ड पार्षद राहुल गुप्ता का कहना है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा इस तरह से किया जाने वाला व्यवहार अंतागढ़ के लोग अब नहीं सहेंगे। राहुल ने कहा कि विधायक और सांसद महोदय को इस विषय में संज्ञान लेना चाहिए। अस्पताल में मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टर जावेद खान का कहना है कि दवाइयां खत्म हो चुकी हैं। दवाइयों के लिए प्रबंधन को आखरी बार सात मई को पत्र लिखा गया था बावजूद आज तक दवाइयां नहीं भेजी गई। अब बिना दवाइयों के यहां बैठकर मरीजों के लिए दवाइयां लिख रहे हैं जिसे मरीजों को मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ रहा है।
CG News: वहीं एनजीओ मां दंतेश्वरी जनकल्याण सेवा समिति की संचालिका श्रीदेवी का कहना है कि 28 मार्च तक का टेंडर है। अब तक टेंडर रिन्यू हो जाना था किंतु नवीनीकरण का कोई आदेश नहीं दिया गया है। आप आदमी पार्टी के संत सलाम का कहना है यदि बीएसपी प्रबंधन अपने रवैए में बदलाव नहीं करता है और ऐसे ही उपेक्षा की जाती है तो अंतागढ़ से लौह अयस्क का परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। लोग मालगाड़ी के आगे बैठने को विवश हो जाएंगे।
Updated on:
02 Mar 2025 01:37 pm
Published on:
02 Mar 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
