29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फर्जीवाड़े में नपे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क, जानें मामला..

CG News: ठेकेदार द्वारा राशि जमा न करने के कारण जिला प्रशासन ने कुआकोंडा तहसील कार्यालय से संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: फर्जीवाड़े में नपे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क, जानें मामला..

CG News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम की दो करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क किए जाने का आदेश जारी किया गया है। यह मामला दंतेवाड़ा जिले में बनने वाली पीएमजीएसवाय सड़क का है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत हिरोली डोक्कापारा सड़क का निर्माण किया जाना था।

CG News: फर्जीवाड़ा का बड़ा खुलासा

यह सड़क ठेकेदार अवधेश ने कागजों में बनवा दी थी व अधिकारियों से मिलीभगत कर दो करोड़ से अधिक का भुगतान अपने नाम करवा लिया था। शिकायत के बाद दंतेवाड़ा कलेक्टर द्वारा करवाई गई जांच में इस फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। बाद में लगभग छह महीने तक इस मामले को प्रशासन अफसरों की मदद से दबा दिया गया था।

यह भी पढ़ें: CG News: एक और ठेकेदार पर चला कानून का हंटर, उपभोक्ता आयोग ने दी ऐसी सजा.. जानकर दंग रह जाएंगे आप…

विधानसभा के पिछले सत्र में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस मामले को विधानसभा में जब उठाया तो काफी हंगामा हुआ। पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने घोटाले की राशि की वसूली के निर्देश सदन में दिए थे। अब जाकर प्रशासन ने इस पर एक्शन लिया है।

हितावर व नकुलनार की जमीन होगी कुर्क

CG News: ठेकेदार द्वारा राशि जमा न करने के कारण जिला प्रशासन ने कुआकोंडा तहसील कार्यालय से संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया है। यह लंबित भू राजस्व की तर्ज पर बकाया वसूली की जानी है। तहसीलदार ने बताया कि 4 मार्च तक यदि ठेकेदार दो करोड़ से अधिक की राशि जमा नहीं करता है तो उसकी अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। इस आदेश में उनकी हितावर , नकुलनार की जमीन कुर्क की जाएगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग