30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दंतेवाड़ा का बेटा अंजन, जिसने मां के भरोसे और प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन से बदली अपनी तकदीर

CG News: अंजन ने आज सब बच्चों के साथ लुई ब्रेल को पुष्पांजलि दी। लुई ब्रेल ऐसे व्यक्ति है जिनकी वजह से दृष्टिबाधित बच्चे भी फर्राटे से चीज पढ़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: एक दशक पहले, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा के दिव्यांग संस्थान सक्षम का दौरा किया था, तब उनकी नजर एक छोटे से दृष्टिबाधित बालक अंजन पर पड़ी। अंजन ने अपनी मधुर आवाज में गाना गाकर प्रधानमंत्री को मंत्रमुग्ध कर दिया था। पीएम ने उसके बालों को सहलाते हुए उसकी प्रशंसा की और प्रोत्साहन के रूप में उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उस पल ने अंजन की जिंदगी की दिशा ही बदल दी।

CG News: बच्चों के सपनों को मिल रहा पंख

आज वही अंजन न केवल खुद के लिखे गीत गाता है, बल्कि उन्हें कंपोज भी करता है। हाल ही में उसने अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक विशेष गीत लिखा और उसे संगीतबद्ध भी किया। दंतेवाड़ा के सक्षम संस्थान ने अंजन की संगीत प्रतिभा को पहचाना और उसे आर्गन, कांगो और ढोलक बजाने का प्रशिक्षण दिया।

हर साल आयोजित होने वाले बारसूर महोत्सव में इस बार अंजन अपने लिखे रामलला गीत की प्रस्तुति देगा। अंजन फिलहाल 11वीं कक्षा का छात्र है। सक्षम संस्थान में दसवीं तक की पढ़ाई पूरी कर, उसने अपने जीवन में नया मुकाम हासिल किया है।

अंजन और जैसे कई बच्चों के लिए सक्षम संस्थान, डीएमएफ के माध्यम से संचालित किया जाता है। डीएमएफ की स्थापना प्रधानमंत्री मोदी जी ने खनन प्रभावित इलाकों के विकास के लिए कराई थी। आज यह निधि अंजन जैसे बच्चों के सपनों को पंख दे रही है।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर 46 अधिकारियों और जवानों को किया सम्मानित

दादा जी की निराशा से मां के भरोसे तक का सफर

अंजन का जन्म बीजापुर के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में हुआ। जब वह दृष्टिबाधित पैदा हुआ, तो उसके दादा जी ने कहा, इसका क्या करेंगे, इसे कहीं छोड़ दो। लेकिन उसकी मां ने अंजन को पालने और उसकी परवरिश करने का फैसला लिया।

सक्षम संस्थान में दाखिले के बाद अंजन की प्रतिभा और संगीत की रुचि ने उसकी दुनिया बदल दी। अंजन की प्रतिभा का असर केवल प्रधानमंत्री तक सीमित नहीं रहा। (chhattisgarh news) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उसकी कला से प्रभावित हो चुके हैं।

गहरी प्रतिभा और अथाह उत्साह से सबको मिलती है प्रेरणा

CG News: अंजन ने आज सब बच्चों के साथ लुई ब्रेल को पुष्पांजलि दी। लुई ब्रेल ऐसे व्यक्ति है जिनकी वजह से दृष्टिबाधित बच्चे भी फर्राटे से चीज पढ़ सकते हैं। सक्षम कैंपस में हेलेन केलर की तस्वीर भी है जो यह बताती है कि दुनिया की सबसे अच्छी चीजों को ना देख सकते हैं न छू सकते हैं उन्हें केवल महसूस कर सकते हैं। अंजन की प्रतिभा भी इसी तरह की है।