13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: इंडियन आइडल विजेताओं की आवाज से गूंजा लौहनगरी का हॉकी मैदान, जमकर झूमे लोग…

CG News: संध्या को यादगार बनाने के लिए नचिकेत, ज्योत्सना और सायली ने मंच से अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि बस्तर की धरती पर आकर प्रस्तुति देना एक यादगार अनुभव है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: इंडियन आइडल विजेताओं की आवाज से गूंजा लौहनगरी का हॉकी मैदान, जमकर झूमे लोग...

CG News: एनएमडीसी बचेली परियोजना के स्थापना दिवस पर आयोजित संध्या संगीत कार्यक्रम में मशहूर सिंगर्स इंडियन आइडल विनर नचिकेत लेले, प्लेबैक सिंगर ज्योत्सना और इंडियन आइडल रनरअप सायली कांबले ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से समां बांध दिया। बुधवार रात बचेली का हॉकी मैदान तालियों और संगीत की गूंज से गूंजता रहा, जब इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हिट गानों की प्रस्तुति दी।

CG News: बस्तर की धरती पर दी प्रस्तुति

कार्यक्रम की शुरुआत एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। यह कार्यक्रम मूलत: एनएमडीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तावित था, जिसे बुधवार को आयोजित किया गया।

तीनों गायकों ने बॉलीवुड के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और लोग अपनी जगह से उठकर झूमने लगे। संध्या को यादगार बनाने के लिए नचिकेत, ज्योत्सना और सायली ने मंच से अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि बस्तर की धरती पर आकर प्रस्तुति देना एक यादगार अनुभव है।

यह भी पढ़ें: Nagarnar Plant in CG: नगरनार प्लांट में परिवहन ठप, एनएमडीसी ने एक दिन का मांगा वक्त

विभागाध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

CG News: इस अवसर पर तेजस्विनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटेश्वरलु, खनन महाप्रबंधक शिवा कुमार, जी. गोगोई, रवि नारायण, धर्मराज, सीआईएसएफ कमांडेंट आशीष कुमार, थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव सहित एनएमडीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संया में उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और स्थानीय जनमानस में उत्साह भरने वाला यादगार क्षण बन गया।

कलाकारों का हुआ समान

कार्यक्रम के समापन पर तीनों कलाकारों और उनकी टीम को एनएमडीसी प्रबंधन ने बस्तर की पारंपरिक कला के प्रतीक स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर समानित किया गया।