
CG News: एनएमडीसी बचेली कॉप्लेक्स के निक्षेप 10/11 के माईन्स में एक विशालकाय पानी टैंकर पलट गया, जिसका वजन लगभग एक हजार टन था। इस घटना में चालक और असिस्टेंट बाल-बाल बच गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पानी टैंकर डब्लयूएस 28-2 क्र 06 की मेंटेनेंस के बाद ट्रायल के लिए मेकेनिक शशि सिंह और उनका असिस्टेंट निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद अचानक ब्रेक जाम हो जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। माइनिंग की मोटी धूल की परत के चलते केबिन में बैठे एनएमडीसी के कर्मचारी और हेल्पर को मामूली खरोच तक नहीं आई और दोनों बाल बाल बच गए।
CG News: घटना की सूचना मिलते ही एनएमडीसी के उच्चाधिकारी और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कर्मचारियों को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा, जहां सभी की स्थिति सुरक्षित बताई गई।
Published on:
01 Feb 2025 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
