
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का दंतेवाड़ा दौरा (Photo source- Patrika)
CG News: दो दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विभिन्न सामाजिक कल्याण संस्थानों का निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति परखते हुए कई अहम निर्देश दिए।
मंत्री ने ग्राम गमावाड़ा के मुंद्रापारा आंगनबाड़ी केंद्र से दौरे की शुरुआत की और कार्यकर्ताओं को मातृ वंदना योजना और नोनी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मुख्यालय स्थित सखी सेंटर का निरीक्षण कर वहां टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर को प्रमुखता से प्रदर्शित करने की हिदायत दी।
साथ ही, उन्होंने मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बालगृह, बाल सम्प्रेषण गृह और नारी निकेतन का दौरा किया, जहां बच्चों एवं महिलाओं से सीधे संवाद कर सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। मंत्री राजवाड़े ने नशा मुक्ति केंद्र में उपचाररत लाभार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें योग अपनाने और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की सलाह भी दी।
CG News: प्रवास के अंतिम चरण में गीदम के हारमपारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने बुजुर्गों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मंत्री ने कारली स्थित पुलिस लाइन पहुंचकर जवानों को राखी बांधी और कहा, ’’यह राखी केवल रक्षा सूत्र नहीं, हमारे विश्वास और सम्मान का प्रतीक है।’’ निरीक्षण के दौरान जिला व उप जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Published on:
01 Aug 2025 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
