22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: आंदोलन का सिलसिला जारी, सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों का कामकाज ठप

CG News: यह पंचायत सचिवों के साथ छल है और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष पीलू डेगल ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर सचिवों के साथ धोखा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: आंदोलन का सिलसिला जारी, सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों का कामकाज ठप

CG News: नियमितीकरण एवं अपनी सेवा के शासकीयकरण की मांग को लेकर जिले के समस्त पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। 17 मार्च 2025 को राजधानी में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के बाद जिले में ब्लॉक व जिला स्तर पर आंदोलन का सिलसिला जारी है। हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय में सचिवों ने धरना दिया।

CG News: साल बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट नहीं आई

इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष भरत हपका ने कहा कि सरकार बनने से पहले मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण व नियमितीकरण की बात कही गई थी। लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं किया गया। सरकार ने कमेटी गठित कर एक माह में रिपोर्ट पेश करने की घोषणा की थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट नहीं आई।

यह भी पढ़ें: CG News: 3 सचिवों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड… सामने आई ये बड़ी वजह

यह पंचायत सचिवों के साथ छल है और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष पीलू डेगल ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर सचिवों के साथ धोखा किया है। विधानसभा में विभागीय मंत्री के जवाब से यह स्पष्ट हो गया है। इसलिए इस बार सचिव किसी आश्वासन में नहीं आने वाले।

इस बार यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा

CG News: उप प्रांताध्यक्ष प्रियंका दीवान ने कहा कि सरकारी विभागों की योजनाओं को मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले पंचायत सचिवों के साथ हमेशा अन्याय होता आया है। इस बार इस अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा। धरना स्थल पर मालती राणा, बोटीराम भास्कर, देवीचंद मंडावी, राजेश कुंजाम, समर सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।