24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सड़क के मोड़ पर खतरा, जान जोखिम में डाल यात्रा करने को लोग मजबूर

CG News: इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस सड़क के सुधार करने की मांग की। लेकिन आज तक न तो सड़क सुधरी और न ही लोगों को राहत मिली।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: नकुलनार-बचेली मार्ग जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। पीना बचेली के समीप सड़क पर एक बड़े हिस्से का कटाव होने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। सड़क की इस स्थिति से ग्रामीण खासे नाराज हैं। कई बार संबंधित अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई।

CG News: जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर लोग

वहीं जिले में सड़कों की जाल बिछा कर विकास के दावे किए जा रहे हैं। गांव-गांव में आवागमन के साधन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते सड़कें पहले ही जर्जर हो रही हैं। ये सड़कें जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident: सड़क किनारे उल्टी कर रहे युवक को ट्रेलर ने रौंदा, हो गई मौत

जनप्रतिनिधियों को इस सड़क के सुधार करने की मांग

CG News: इन सड़कों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी यात्रा करते हैं पर वे भी पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस सड़क के सुधार करने की मांग की। लेकिन आज तक न तो सड़क सुधरी और न ही लोगों को राहत मिली। (chhattisgarh news) जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण व्यथित हैं। इस तरह सड़क की उपेक्षा से यह साबित हो जाता है कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी ऐसे मामलों में कितने संवेदनशील हैं।

बचेली पीडब्ल्यूडी, एसडीओ एम.के. भौरिया: तत्काल कटाव वाली जगह पर चेतावनी बोर्ड और डेलीनेटर लगवाए जाएंगे। गड्ढों का भराव भी जल्द कर दिया जाएगा।