3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: श्री राघव मंदिर में श्रद्धा और परंपरा के संगम का दृश्य, देव स्नान पूर्णिमा पर आयोजन

CG News: मंदिर समिति के अध्यक्ष आरसी नाहक ने बताया कि इस विशेष अवसर पर भगवान का 108 पवित्र कलशों के जल से पंचामृत अभिषेक किया गया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: लौहनगरी किरंदुल के श्री राघव मंदिर में श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में 11 जून को देव स्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का पारंपरिक स्नान उत्सव श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मनाया गया।

CG News

CG News: यह आयोजन आगामी 27 जून को आयोजित होने वाली रथ यात्रा की पूर्व तैयारी का एक महत्वपूर्ण भाग है। मंदिर समिति के अध्यक्ष आरसी नाहक ने बताया कि इस विशेष अवसर पर भगवान का 108 पवित्र कलशों के जल से पंचामृत अभिषेक किया गया।

CG News

CG News: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरंभ हुए इस पूजन के बाद भगवान को शीतल वस्त्र धारण कराए गए और भव्य श्रृंगार के साथ भक्तों को दर्शन दिए गए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और सामूहिक पूजा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संया में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।

CG News

CG News: देव स्नान पूर्णिमा के बाद भगवान जगन्नाथ ’अनवस्था काल’ में विश्राम हेतु प्रविष्ट होते हैं और रथ यात्रा के दिन नवविग्रह स्वरूप में नगर भ्रमण करते हैं। इस तरह यह आयोजन रथ यात्रा की आध्यात्मिक शुरुआत को दर्शाता है।

CG News

CG News: बस्तर गोंचा समिति के अध्यक्ष चिंतामणी पांडे ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 26 जून: नेत्रोत्सव पूजा विधान के साथ दर्शन प्रारंभ, 27 जून: श्रीगोंचा रथ यात्रा, 30 जून: अखंड रामायण पाठ, 1 जुलाई: हेरा पंचमी, 2 जुलाई: छप्पन भोग अर्पण, 4 जुलाई: सामूहिक उपनयन संस्कार, 5 जुलाई: बाहुड़ा गोंचा रथ यात्रा, 6 जुलाई: देवशयनी एकादशी के साथ पर्व का समापन किया गया।