6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Smart Meter: 7500 घरों में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, जल्द ही पूरा किया जाएगा लक्ष्य

CG Smart Meter: विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक 900 मीटर स्थापित किए जा चुके हैं और बाकी मीटरों की स्थापना जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

2 min read
Google source verification
2 dismissed in MP for error in electricity meter reading

2 dismissed in MP for error in electricity meter reading

CG Smart Meter: बिजली चोरी रोकने और प्रत्येक यूनिट खपत का सही हिसाब रखने के लिए छत्तीसगढ़ पावर कारपोरेशन ने दंतेवाड़ा जिले के 7500 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 900 घरों में स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं। आने वाले कुछ महीनों में यह अभियान पूरा किया जाएगा और सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए जाएंगे।

CG Smart Meter: मीटरों की स्थापना जल्द ही कर ली जाएगी पूरी

स्मार्ट मीटर की स्थापना से बिजली की खपत का सही हिसाब रखा जा सकेगा और बिजली चोरी पर भी काबू पाया जा सकेगा। इसके अलावा उपभोक्ता अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से मीटर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें बिलिंग और खपत की स्थिति की पूरी जानकारी मिलेगी।

हालांकि, स्मार्ट मीटर को लेकर कुछ भ्रांतियों के कारण कुछ उपभोक्ता इसका विरोध कर रहे थे, जिससे इस अभियान की गति कुछ धीमी हुई थी। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक 900 मीटर स्थापित किए जा चुके हैं और बाकी मीटरों की स्थापना जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG Smart Meter: शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज, जानिए कैसे करेगा काम

स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन प्रक्रिया

CG Smart Meter: विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री गणेश ध्रुव ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है और उपभोक्ताओं को इस काम के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है।

स्मार्ट मीटर की यह प्रक्रिया पहले दंतेवाड़ा नगर में की जा रही है, इसके बाद इसे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। स्मार्ट मीटर की स्थापना से पूरी बिजली वितरण व्यवस्था ऑटोमेटिक हो जाएगी और उपभोक्ता अपनी खपत की पूरी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग