Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Smart Meter: शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज, जानिए कैसे करेगा काम

CG Smart Meter: राजनांदगांव में विद्युत वितरण कंपनी के मार्गदर्शन में जिले में विद्युत कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगना प्रारंभ हो गया है। वही डेढ़ साल में तीनों जिले के तकरीबन चार लाख से अधिक कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
2 dismissed in MP for error in electricity meter reading

2 dismissed in MP for error in electricity meter reading

CG Smart Meter: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में विद्युत वितरण कंपनी के मार्गदर्शन में जिले में विद्युत कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगना प्रारंभ हो गया है। फर्म द्वारा अब 3830 मीटर लगाए जा चुके हैं। पहले चरण में राजनांदगांव, मानपुर-मोहला और केसीजी जिले में मुयालयों में स्मार्ट मीटर लगाई जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों की माने तो डेढ़ साल में तीनों जिले के तकरीबन चार लाख से अधिक कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा।

CG Smart Meter: मिली जानकारी अनुसार तीनों जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर जीनस इंन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को मिली हुई है। पहले चरण में मुयालयों में कार्मिशियल कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पुराने मीटर को डिवीजन कार्यालयों में जमा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Smart Meter: अब मोबाइल की तरह रिचार्ज होगा बिजली मीटर, हर हप्ते आएगा SMS, 7000 करोड़ का बजट तैयार

CG Smart Meter: पहले कराना पड़ेगा रीचार्ज

मिली जानकारी अनुसार फिलहाल स्मार्ट मीटर और पुराना मीटर दोनों से ही बिजली सप्लाई होगी। मिलान के बाद पुराने मीटरों को निकाला जाएगा। इससे पहले नए मीटर में उपभोक्ताओं को रीचार्ज कराना पड़ेगा। इसके बाद ही बिजली सप्लाई चालू रहेगी। इसके चलते स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कुछ जगहों पर विरोध भी हो रहा है। डेढ़ साल के भीतर सभी कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगेंगे।

स्मार्ट मीटर में मोबाइल की तर्ज पर उपभोक्ताओं को पहले रीचार्ज कराना पड़ेगा। यह चिप सिस्टम पर काम करेगा। स्मार्ट मीटर में रीडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वितरण कंपनी के अफसरों की माने तो इससे लाइन लॉस और बिजली की चोरी को भी आसानी से पकड़ा जा सकता है। निजी कंपनी द्वारा राजनांदगांव सहित केसीजी और एमएमएसी जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में मुयालयों में मीटर लगाया जा रहा है। पुराने मीटर को जमा कराएंगे। केसी खोटे, एसी राजनांदगांव