CG Weather Update: देर शाम आए तेज बारिश और आंधी-तूफान ने दंतेवाड़ा के कई गांवों को भारी नुकसान पहुंचाया। गामावाड़ा गांव के जामपारा, नाका पारा और मेन रोड क्षेत्र में पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, जिससे पूरा गांव दो दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। इसके चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि जामपारा में पेड़ गिरने से बिजली लाइन पर तार टूट गया, जिससे चालू लाइन में आग लग गई। बारिश के पानी के संपर्क में आने से बिजली के तारों से चिंगारी निकलने लगी । ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया। ग्रामीणों के अनुसार रातभर तार में आग और धुआं निकलता रहा, जिससे गांववाले डरे हुए थे। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं, नाका पारा में पेड़ की डाल गिरने से बिजली का खंभा झुक गया और तार भी टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। गामावाड़ा के तीनों पारा (जामपारा, नाका पारा और मेन रोड) में शनिवार शाम से ही बिजली बंद है।
ग्रामीणों और सरपंच ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली बंद हो रही है, विभाग पेड़ों की छंटाई या समय पर सुधार कार्य नहीं करता। शनिवार रात से बिजली बंद होने के बाद भी विभाग की टीम रविवार दोपहर को पहुंची, लेकिन कोई सुधार कार्य नहीं किया । सिर्फ टूटे तार काटकर ले गए और कहा कि सोमवार को मरम्मत करेंगे। इससे रविवार की रात भी पूरा गांव अंधेरे में रहा।
Updated on:
16 Jun 2025 02:42 pm
Published on:
16 Jun 2025 02:41 pm