
Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में विगत दिनों किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकनपाल के गेचापारा में घर के बाहर सो रहे सोमडू बारसे की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी हूंगा बारसे को आज किरंदुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी ने जादू टोने के शक में सोमडू बरसे की हत्या की बात कबूली और बताया कि उसकी पत्नी के डिलीवरी डिलीवरी के अगले दिन ही आग तापने के दौरान एक कुत्ते के द्वारा आपके पास पेट्रोल की बोतल गिराए जाने से वहां आग लग गई जिसकी वजह से उसकी पत्नी के दोनों पैर बुरी तरह जल गए इसके बाद उसने अपनी पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद इस दुर्घटना को सोमेरो बरसे द्वारा किया गया। जादू टोना माना और उसकी हत्या करने के उद्देश्य से बंडा लेकर उसके घर पहुंचा और सोते हुए उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
06 Dec 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
