
शादी का प्रलोभन देकर वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा (Photo Patrika)
CG News: आदिवासी विकास विभाग बीजापुर के सहायक आयुक्त डॉ आनंदजी सिंह के खिलाफ एक महिला ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए गीदम थाने में एफआईआर करवाई है। महिला ने वर्ष 2018 से लेकर 2025 तक शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी देकर 3 बार गर्भपात करवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। महिला का कहना है कि आनंदजी सिंह से वर्ष 2018 में सोशल मीडिया के जरिए पहचान हुई।
इसके बाद उसने महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया। फिर शादी का प्रलोभन देकर वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच 3 बार गर्भवती भी हुई, जिस पर आरोपी ने जबरन गर्भपात करवाया। प्रार्थिया की शिकायत पर गीदम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते बताया कि मामले में काउंटर एफआईआर भी दर्ज हुई है।
एसीबी के छापे से सुर्खियों में आए
डेढ़ माह पहले अपने ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो व ईओडब्ल्यू टीम के छापों से सुर्खियों में आए आनंद जी सिंह बस्तर संभाग में ही कई पदों पर रहे हैं। वे पहले जनपद सीईओ थे, फिर दंतेवाड़ा जिले में लंबे समय तक सहायक आयुक्त बने रहे। उसके बाद फिलहाल आदिम जाति कल्याण विभाग में उपायुक्त के पद पर बीजापुर में पदस्थ हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मार कर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच शुरू की थी।
Updated on:
29 May 2025 08:45 am
Published on:
29 May 2025 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
