
जिले में डीजल-पेट्रोल की हो रही किल्लत, नहीं हो रही बराबर सप्लाई, चालकों को लगानी पड़ रही लंबी लाइन
CG Dantewada News : जिला मुख्यालय में कई दिनों से डीजल पेट्रोल की किल्लत चल रही है। इससे अब जनता व वाहन मालिक परेशान है। जिले में चार पेट्रोल पंप होने के बावजूद पेट्रोल पंप में डीजल-पेट्रोल की बराबर सप्लाई नहीं हो रही है। (chhattisgarh news) इसके चलते पेट्रोल डीजल पंपों में सुबह से ही डीजल पेट्रोल के लिए वाहन चालकों की लंबी कतार लगी रहती है। डीजल लेने पहुंचे रमेश कुमार ने बताया की विगत महीने भर से डीजल की समस्या है। (cg news) शासन प्रशासन को तत्काल ऐसे संज्ञान में लेकर उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
CG Dantewada News : वही मानसून के दस्तक देने के चलते निर्माणाधीन भवनों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की कवायत तेज हो गई है। लेकिन डीजल की कमी से निर्माण कार्यों में बाधा पहुंच रही है। (chhattisgarh news) जिले में सैकड़ो टैक्टर चल रहे हैं जो निर्माणाधीन निजी एवं शासकीय भवनों निर्माण कार्यों की सामग्री की सप्लाई करते हैं। (cg news in hindi) डीजल पेट्रोल की कमी से अधिकतर ट्रैक्टर से समय में निर्माण सामग्री नहीं पहुंच पा रहे हैं।
Published on:
10 Jul 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
