31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर दर्द के ऐसे लक्षणों को न करे नजरअंदाज, हो सकते है गंभीर बीमारियों के संकेत

सिर दर्द (Headache) स्वयं में कोई बीमारी न हो, ऐसा भी संभव है लेकिन सिर दर्द किसी और बीमारी का लक्षण (symptom of diseases) भी हो सकता है

2 min read
Google source verification
headache

सिर दर्द के ऐसे लक्षणों को न करे नजरअंदाज, हो सकते है गंभीर बीमारियों के संकेत

सुकमा. सिर दर्द होना बहुत ही आम समस्या है जिससे लगभग सब लोग कभी ना कभी रूबरू हुए ही होंगे। सिर दर्द (Headache) के लिए ज्यादातर लोग डाक्टर के पास जाने के बजाय खुद ही उसका इलाज ढूंढ लेते हैं।

सिर दर्द स्वयं में कोई बीमारी न हो, ऐसा भी संभव है लेकिन सिर दर्द किसी और बीमारी का लक्षण (symptom of diseases) भी हो सकता है। उदाहरण के लिए आँखों का हल्का-सा भी कमजोर होना, रोज सिर दर्द की वजह हो सकता है। ‘हमारा तो बस 0.25 नंबर था, सो हम तो कभी चश्मा लगाते हैं, कभी नहीं लगाते’, या ‘हम तो लगाते ही नहीं’- ऐसा कहने वाले सिरदर्द के मरीज एमआरआई (MRI) में हजारों रुपये फूंककर भी नहीं जान पाते कि गड़बड़ उनके चश्मा न लगाने की जिद में हैं।

आंखों की ‘अंदरूनी-प्रेशर’ बढ़ने की बीमारी, जिसे हम ‘ग्लूकोमा’ कहते हैं, भी एक ऐसी बीमारी है जो आम डॉक्टर द्वारा भी नजरअंदाज हो सकती है। लोग सिर दर्द की दवा खाते रह जाते हैं और बढ़ा हुआ यह प्रेशर आंखों में अंधापन तक पैदा कर सकता है। यदि सिर दर्द बना रहता है, तो किसी नेत्र विशेषज्ञ से आंखों के प्रेशर की जांच भी करवाना अत्यंत आवश्यक है।

आइये जानते हैं सिर दर्द के उन लक्षणों के बारे में जो आपको किसी गंभीर बिमारी की तरफ इशारा कर रहे हैं और तब आपको अपने सिर दर्द के प्रति सतर्क हो जाना चाहिए।

1. यदि सिरदर्द इतना तेज हो जैसा इससे पहले, जीवन में, आपको कभी भी हुआ ही नहीं ।

2. पहली बार सिर दर्द हो रहा है पर बहुत ही तेज सिरदर्द है ।

3. यदि सिरदर्द के पहले उल्टियां हुई हों, फिर सिरदर्द आया हो ।

4. सिरदर्द के साथ बेहोशी-सी लगे, शरीर का संतुलन बिगड़ रहा हो, जीभ लटपटाए, आवाज लड़खड़ाए, एक के दो दिखें ।

5. यदि सिर का दर्द झुकने, खांसने, वजन उठाने से बढ़ता हो ।

6. यदि सिरदर्द ऐसा हो कि आपकी नींद में व्यवधान डाले ।

7. यदि रातभर ठीक से सोकर उठें और उठते ही तेज सिर दर्द होता हो ।

8. यदि आपकी उम्र 55 वर्ष से ऊपर हो और यह सिर दर्द इस उम्र में आकर पहली बार हुआ हो ।

9. यदि सिर दर्द के साथ कनपटी की नसों को छूने या दबाने पर उन नसों में और भी दर्द होता हो ।

10. यदि सिर दर्द कुछ दिनों या सप्ताह से ही है और रोज-रोज बढ़ता ही जा रहा हो ।