
नशेडिय़ों ने गैंगरेप कर मार डाला, शार्ट पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, वारदात से फैली सनसनी
CG Crime News : गीदम से लगे ग्राम हाउरनार में 25 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध अवस्था में मिले शव की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। साथ ही महिला के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं।(dantewada crime news) घटनास्थल पर भी घसीटे जाने के निशान मिले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह यह वारदात हुई है वहां आसपास में नशेड़ियों व जुआरियों का अड्डा रहता है। वही ग्रामीणों व परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ गैंग रेप हुआ है। (crime report) पुलिस को शीघ्र ही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई करना चाहिए।
संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश
यह घटना ग्राम पंचायत हाउरनार के कानूपारा में हुई है। और जिस जगह वारदात हुई है वह स्थल महिला के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर ही है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय विवाहित महिला की शादी 3 वर्ष पूर्व ही हुई थी। (dantewada rape case) वह घटना के दिन नहाने व पति कपड़े धोने घर के पास के कुएं में गई हुई थी। जिसके बाद काफी देर तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब महिला कुएं के पास में नही दिखी तो उसे आसपास ढूंढा गया था। (crime news update) कुएं से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास घसीटने के निशान मिले और कुएं से लगभग 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों के पीछे महिला का शव मिला जो संदिग्ध अवस्था में था।
पीएम रिपोर्ट ने खोली पोल
जिसे तत्काल परिजनों ने अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में एसडीओपी आशा रानी ने कहा कि अभी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिली है जिसमें महिला के साथ बलात्कार होने की पुष्टि हुई है। (dantewada crime news) साथ ही महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में और कुछ कहा जा सकता है। मामले की पड़ताल की जा रही है शीघ्र ही इस घटना के आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
Published on:
31 May 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
