6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगदी सहित लाखों के गोल्ड कॉइन पार, एक ही रात दो मकानों में चोरी… चोरों ने दी पुलिस को चुनौती!

CG Theft News: नगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शातिर चोर बेखौफ होकर खाली मकानों को निशाना बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
एक ही रात दो मकानों में चोरी (फोटो सोर्स-पत्रिका)

एक ही रात दो मकानों में चोरी (फोटो सोर्स-पत्रिका)

CG Theft News: नगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शातिर चोर बेखौफ होकर खाली मकानों को निशाना बना रहे हैं। बीती शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने वार्ड नंबर 05 और वार्ड नंबर 01 में दो खाली मकानों में सेंधमारी की। इस दौरान लाखों के गोल्ड कॉइन और हजारों की नकदी चुराकर चोर फरार हो गए। पुलिस जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभाती नजर आ रही है, जबकि अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं।

पुलिस की उदासीन कार्यवाही

पुलिस की तथाकथित ’’तीसरी आंख’’ यानी सीसीटीवी कैमरे नाकाम साबित हो रहे हैं, क्योंकि अधिकांश कैमरे बंद हैं। पुलिस जांच के नाम पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन पिछले कई चोरी के मामलों में चोरों को पकड़ने में नाकामी हाथ लगी है। एक साल पहले डाकघर में हुई छोटी चोरी में एक आरोपी को पकड़कर पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई थी, लेकिन बड़े शातिर चोरों को पकड़ने में वह नाकाम रही है। वार्ड नंबर 05 के कल्लू ईट गोदाम क्षेत्र में 30 मीटर के दायरे में पिछले एक साल में तीन बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, जिनमें लाखों की संपत्ति चोरी हुई।

चोर बेखौफ होकर मकानों की रेकी कर रहे हैं और आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में पुलिस कार्यवाही को लेकर असंतोष है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि चोरों पर नकेल कसी जाए और सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जाए। टीआई बचेली, मधुनाथ ध्रुव ने कहा, ’’चोरी के मामले की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अभी थाने नहीं पहुंच सका हूं। थाने पहुंचने के बाद अधिक जानकारी दे सकूंगा।’’

दो चोरी की घटनाएं

वार्ड नंबर 05 एनएमडीसी कर्मचारी केएस रत्नम (चिन्ना) नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। चोरों ने उनके घर के सामने के गेट और दो दरवाजों के ताले तोड़कर दो अलमारियों के सेफ को शातिराना अंदाज में तोड़ा। चोर लाखों के गोल्ड कॉइन और नकदी लेकर फरार हो गए।

वार्ड नंबर 01, अंधेरी चौक: एनएमडीसी कर्मचारी जीवनराम मोरला का परिवार 22 जुलाई से माता के इलाज के लिए जगदलपुर गया हुआ था। चोरों ने उनके घर के सामने के दरवाजे का ताला काटकर हजारों की नकदी चुरा ली।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग