11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हाट्सअप पर आएगा पे-टीएम का लिंक और आप हो जाएंगे कंगाल, जानिये क्या है पूरा मामला

Whatsapp and Paytm Fraud Case: आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आपकी जरा सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है और आपकी गाढ़ी कमाई मिनटों में गायब हो जायेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
व्हाट्सअप पर आएगा पे-टीएम का लिंक और आप हो जाएंगे कंगाल

व्हाट्सअप पर आएगा पे-टीएम का लिंक और आप हो जाएंगे कंगाल

जगदलपुर. Whatsapp and Paytm Fraud Case: आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आपकी जरा सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है और आपकी गाढ़ी कमाई मिनटों में गायब हो जायेगी। ऐसा ही एक मामला जगदलपुर के एक युवक के साथ हुआ है। जहाँ उसके व्हाट्सअप पर एक लिंक की वजह से उसका बैंक अकॉउंट खाली हो गया।

पत्नी के साथ दोस्त करता था गन्दी हरकत, मना करने पर भी नहीं माना तो महुआ पीने बुलाया और...

जानकारी के अनुसार मोहम्मद वसीम कुम्हारपारा में जमाल मिल के पास रहते हैं 2 सितंबर की शाम 4 बजे शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान शख्स का मैसेज आया। उन्होंने व्हाट्सअप में आए पे-टीएम (Paytm) लिंक मैसेज ओपन किया।वसीम ने जैसे ही लिंक ओपन किया, उनके एसबीआई बैंक खाते 4000 रुपए कट गए।

अपने भाई-बहन के साथ जा रही थी घर, अचानक कूद गयी इंद्रावती में फिर जो हुआ वो लाजवाब है...

तत्काल मोबाईल से उन्होंने उस व्यक्ति को कॉल किया। जिसने अपना नाम करन निवासी विलोरी का होना बताया। थोड़ी ही देर बाद दुबारा 8500 रूपए का मैसेज आया, जिसे उन्होंने केंसल कर दिया। मोहम्मद वसीम ने थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है व अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया गया है। पुलिस ने 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Read Also: चप्पल ने खोला सड़ चुकी लाश का रहस्य, कई दिनों से लटक रही थी रस्सी से


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग