यह भी पढ़ें:
कंधे पर नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे 1000 जवान, रोटी-मैगी खाकर सफर किया पूरा, देखें Video आपके अदभूत पराक्रम और शौर्य से बस्तर में सुख-शांति फिर से लौटेगी।
बस्तर हमेशा शांति का टापू रहा है लेकिन कुछ दिग्भ्रमित लोगों के कारण यहां की शांति भंग हुई है। डिप्टी सीएम के साथ इस दौरान मंत्री राम विचार नेताम और केदार कश्यप भी थे।
8 और मृत नक्सलियों की शिनाख्त
मुठभेड़ में मारे गए 31
नक्सलियों में से 16 की शिनाख्त हुई थी। रविवार को 8 और नक्सलियों की शिनाख्त की गई। अब 9 और नक्सलियों की पहचान बाकी है।
ऑपरेशन का पूरा ब्योरा डिप्टी सीएम को दिया
पुलिस लाइन में जवानों से मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम शर्मा समेत मंत्री राम विचार नेताम और केदार कश्यप को एडिशनल एसपी स्मृतिक राजनाला ने पूरे घटनाक्रम से अवगत करवया। मुठभेड़ में दंतेश्वरी महिला कमांडो की भूमिका जानकार सभी ने उनकी सराहना की।