20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IED Recovered: दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने 5 किलो IED बरामद किया

Dantewada Naxal News: 195वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम ने बारसूर-पल्ली मार्ग पर तलाशी अभियान के दौरान 5 किलोग्राम प्रेशर कंटेनर आईईडी बरामद कर सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया।

less than 1 minute read
Google source verification
IED Recovered: दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने 5 किलो IED बरामद किया

IED Recovered: 195वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम ने बारसूर-पल्ली मार्ग पर तलाशी अभियान के दौरान 5 किलोग्राम प्रेशर कंटेनर आईईडी बरामद कर सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। यह आईईडी नक्सलियों की आमदई एरिया कमेटी ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगायी थी।

195वीं बटालियन की एफ और जी कंपनी, बीडीडीएस टीम और थाना मालेवाही पुलिस ने डी-माइनिंग ड्यूटी के तहत मुख्यालय 195 बटालियन कैंप से बोदली कैंप तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान, थाना मालेवाही से सातधार की ओर करीब 2 किलोमीटर अंदर घने जंगल में यह आईईडी बरामद हुई।

आईईडी मिलने के बाद कमांडेंट राजीव कुमार के आदेश पर द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशा) सुभाष चंद प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी (परि) विक्रांत वर्मा, सहायक कमांडेंट संजीव कुमार यादव और थाना प्रभारी मालेवाही विमल रॉय की उपस्थिति में बटालियन बीडीडीएस टीम ने इसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

यह भी पढ़े: IED Blast: माइंस एरिया में और भी बम फटेंगे… IED की चपेट में आकर मजदूर की मौत, नक्सलियों ने दी खुली चुनौती!

माओवादियों के मंसूबे नाकाम

यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था। लेकिन सीआरपीएफ और पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस अभियान के बाद सभी जवान सुरक्षित कैंप लौट आए।