
दशहरा में शामिल होने मां दंतेश्वरी की डोली और छत्र जगदलपुर रवाना
दंतेवाड़ा। Chhattisgarh News: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन मां दंतेश्वरी को बस्तर दशहरा के लिए निमंत्रण देने राजपरिवार के सदस्य दंतेवाड़ा पहुंचते हैं। अष्टमी के दिन मां दंतेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना कर दंतेश्वरी माई जी की डोली को पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी जाती है। इसके बाद मां दंतेश्वरी की डोली को जगदलपुर के लिए विदा किया जाता है। दंतेवाड़ा से जगदलपुर तक माताजी के छत्र की जगह-जगह स्वागत कर पूजा अर्चना की जाती है। मां महा अष्टमी के दिन दर्शन देने निकलती हैं ।
आदिकाल से मां दंतेश्वरी को बस्तर के लोग अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं ऐसा माना जाता है कि बस्तर में होने वाला कोई भी विधान माता की अनुमति की बगैर नहीं किया जाता है। इसके अलावा तेलंगाना के कुछ जिले और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के लोग भी यहां मां दंतेश्वरी को अपनी इष्ट देवी मानते हैं वहां के लोग भी बताते हैं की काकतीय राजवंश जब यहां आ रहे थे । तब हम कुछ लोग वहां रह गए थे अब हम मां दंतेश्वरी को अपने इस देवी के रूप में पूजते हैं। मां दंतेश्वरी का छत्र पहुंचने पर जगदपुर में उसे जिया डेरा में रखा जाएगा। यहां विश्राम के बाद शाम को मावली परघाव की रस्म पूरी की जाएगी।
Published on:
23 Oct 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
