
लाल आतंक मचा रहा उत्पात, रेल की पटरी उखाडक़र नक्सलियों ने खाली ट्रेन को बनाया निशाना
बचेली . नक्सलियों ने फिर एक बार केके रेल लाइन को निशाना बनाया। बुधवार रात 9 बजे केके रेल लाइन के खंबा न. 433/3 नेरली ब्रिज के पास करीब 10 मीटर पटरी उखाडक़र घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार किरंदुल रेल सेक्शन में विशाखापटनम से किरंदुल खाली लौट रही थी। नेरली का पुल काफी बड़ा और ऊंचा है। इस पर ट्रेन के गुजरने की गति 30 किलोमीटर प्रतिघंटे निर्दिष्ट है। पुल पार करने के 300 मीटर की दूरी के बाद पटरी उखाड़ी गई थी। गति कम होने के कारण बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। घटना में ट्रेन के 2 इंजन पटरी से उतर गए, जिससे केके रेल लाइन पूरी तरह से बाधित हो गयी।
पुलिस के मुताबिक देर रात तक चालक कर्मचारियों से सम्पर्क नहीं हो पाया जिसके चलते घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं लग पा रही थी। घटनास्थल घने जंगल के बीच होने और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से एहतियात बरती गई। माहभर पूर्व भी नक्सलियों ने इकाई पोल किलोमीटर में पेड़ गिरा कर ओएचई को तबाह कर दिया था। रेल्वे के उच्चाधिकारियों के आदेश पर राहत दल रात को ही तैयार कर ली गई थी। सुरक्षाबलों के हरी झंडी देने के बाद तडक़े ही दल को रवाना किया जा सका। कोरापुट से भी रिलीफ ट्रेन मंगाई गई थी। घटना इलाके तक जानेवाली पहुंच मार्ग बारिश की वजह से बंद हो चुकी है जिसके चलते सुरक्षाबल व रेलवे कर्मचारी सुबह घटनास्थल पहुंचकर बहाली कार्य शुरू किया। सैकड़ों कर्मचारियों की बदौलत दोपहर बाद लगभग तीन बजे रेल मार्ग पूरी तरह से बहाल हो पाया।
बीजापुर . घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गश्त पर निकले सीआरपीएफ और सीएएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों जब जवाबी फायरिंग शुरू की तो नक्सलियों ने ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को सामने कर जंगल की ओर भाग गए। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ और सीएएफ के 108 जवान गश्त पर जप्पेमरका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 10 से 12 नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों पर तीन से चार राउंड फायर कर जंगल की ओर भाग गए। बाद में एरिया सर्च करने पर नक्सलियों का एक काले रंग का पिठ्ठू बेग मिला। जिसके अंदर दो डेटोनेटर, एक मोटर साइकिल बैटरी, एक नक्सली वर्दी, एक कॉम्बेट वर्दी, एक एक्सपोसोव, एक चाकू, फेविकोल, दवाईयां, खाने की सामग्री, नक्सली साहित्य, ग्रामीणों से जब्त किए हुए कुल 20 राशन कार्ड, नक्सली डायरी, पेन, मारकर पेन, निडिल सीरिंज आदि साम्रगियां घटना स्थल से बरामद की गई।
Updated on:
02 Sept 2018 02:27 pm
Published on:
02 Sept 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
