
दंतेवाड़ा/फरसपाल. नक्सलियों ने फिर से अपनी उपस्थिती दर्ज कराई और ये जताया है कि उनका वजूद खत्म नहीं हुआ है। दक्षिण बस्तर में उनका आतंक अभी तक कायम है। समय-समय पर वह अपनी उपस्थिती दर्ज कराते रहते हैं दो दिन पहले भी नक्सलियों ने 3 जगह उत्पात मचाकर पूरे संभाग में अपनी दहशत कायम रखी। ताकि लोगों को उनकी उपस्थिती का अहसास होता रहे।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में आने वाले फरसपाल ब्लॉक में बीती रात अपनी कायराना हरकत को अंजाम देते हुए नक्सलियों ने दो ड्रिल मशीन और एक बाइक को आग के हवाले कर घटना को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए है। पुलिस थाने में अभी तक इसकी रिपोर्ट प्रार्थी के द्वारा दर्ज नहीं कराई गई है जिससे घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना को नक्सलियों ने कायरता पूर्वक अंजाम दिया है।
जिंदल कंपनी की थी सभी वाहनें
बताया जा रहा है कि, जिस दो ड्रिलिंग मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है वे सभी जिंदल कंपनी की है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत को नक्सलियों ने बीती रात अंजाम दिया है। यह भी जानकारी मिली है कि, जिंदल कंपनी का पंडेवार के पहाड़ी इलाकों में लौह अयस्क के सर्वे का काम चल रहा है। जिसमें कंपनी को पंडेवार इलाके में लौह अयस्क को खोजने का टेंडर मिला था। उसी काम में लगी दो ड्रिलिंग मशीन को नक्सलियों ने आगजनी कर अंजाम दिया है। पहले तो नक्सली डीजल टैंक को फोड़कर वहां से सारे गाड़ी में छिड़क दिया तथा उसे आग के हवाले कर दिया है। और मौके से रात की आड़ लेकर वहां से फरार हो गए।
पलही बार नहीं किया ऐसा
नक्सलियों की इस कायराना हरकत से ये तो साबित हो गया है कि, वह ये सभी आगजनी वाले काम को रात में ही अंजाम देकर रात में ही फरार हो जाते है। बीते सप्ताह भी नक्सलियों ने दो पोकलेन मशीन तथा एक बाइक को आग लगाकर फरार हो गए थे।
Published on:
20 Jan 2018 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
